सच्चिदानंद/पटना: बिहार के लोगों को फिलहाल ठंडी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 20 जनवरी को दिन में धूप निकलने से लोगों को लगा कि अब कड़ाके की ठंड से मुक्ति मिलेगी. तापमान में भी बढ़ोतरी हुई लेकिन 21 जनवरी को फिर से दिन में धूप देखने को नहीं मिली. नतीजन दिन के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. साथ ही ठंड में बढ़ोतरी भी हो गई. यह बढ़ोतरी अब 26 तक रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 26 जनवरी तक शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही आज दिन के तापमान में 03 से 05 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
अगले तीन दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पिछले तीन दिनों से जेट स्ट्रीम उत्तर भारत के मैदानी इलाकों यानि गंगा के मैदानी भागों से गुजर रही है. जेट स्ट्रीम सुखी हवा है जो पश्चिम से पूरब की दिशा में पूरे ग्लोब की चक्कर लगाती है. सुखी हवा होने की वजह से नमी तो नहीं बढ़ती, लेकिन सर्दी को बढ़ा देती है. इसके साथ ही एक सर्द हवा उत्तर दिशा से पश्चिम की ओर आ रही है. इसी वजह से बिहार में भीषण शीत दिवस जैसी स्थिति बनी हुई है.
इन जिलों में भीषण कोल्ड डे का अलर्ट
आज यानी 22 जनवरी की सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 23 जनवरी की सुबह 8:30 बजे तक बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में घने कुहासे के बीच भीषण कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी. वहीं शेष जिलों में घने कुहासे के बीच कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. वहीं 21 जनवरी को फॉरबीसगंज, कैमूर, बांका और बक्सर में कोल्ड डे दर्ज किया गया.
दिन के तापमान का गणित समझिए
20 जनवरी को दिन में धूप निकलने से दिन का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया. लेकिन 21 जनवरी को धूप ना निकलने से अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान लुढ़क कर 18.2°C जिरादेई में दर्ज किया गया. पटना में भी धूप ना रहने की वजह से दिन के तापमान में 5.7°C की गिरावट दर्ज की गई और यह 13.5°C तक पहुंच गया.
इसी प्रकार पिछले 24 घंटों में गोपालगंज, मोतीहारी, शेखपुरा, पूर्णिया, फारबिसगंज, सुपौल, दरभंगा और वैशाली के दिन के तापमान में लगभग 6°C की गिरावट दर्ज की गई. अब सोचिए इन जिलों के लोगों का ठंडी में क्या हाल हुआ होगा. बिहार के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान 15°C के नीचे दर्ज किया गया. इसका सबसे बड़ा कारण है धूप ना निकलना और सर्द पछुआ हवा का बहना. अब आज यानि 22 जनवरी को दिन में पूरे बिहार का तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही आज और कल दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी हो सकती है.
रात का क्या हाल
रात के तापमान की बात करें तो 21 जनवरी को बांका की रात सबसे सर्द रही. बांका का न्यूनतम तापमान 7°C दर्ज किया गया. बिहार के 16 स्थानों पर रात का तापमान दस डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया. आज बिहार की रात ठंडी होने वाली है. राज्य का न्यूनतम तापमान 04 से 08 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. यही हाल अगले तीन दिनों तक रहने की संभावना है.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Winter
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 06:10 IST