गुलशन कश्यप/ जमुई:अगर आप कोलकाता या गोरखपुर जाने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार इस खबर को अवश्य पढ़ लें. अगले 5 दिनों तक इन जगहों पर जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई और भी ट्रेनें हैं, जिनका परिचालन संक्षिप्त कर दिया गया है तथा जमुई स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेने प्रभावित हो गई है. दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे नेटवर्क में गोरखपुर कैंट और कुसम्ही स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य को लेकर कई ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है. जबकि कई ट्रेनों को संक्षिप्त कर दिया गया है और उनका पुनर्निर्धारण किया गया है.
इस ट्रेन को किया गया है रद्द, इनका बदला रूट
आसनसोल रेल मंडल के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवशीश दत्त ने बताया कि गाड़ी संख्या-15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस को आगामी 8 सितंबर, 9 सितंबर तथा 10 को रद्द कर दिया गया है. गाड़ी संख्या-15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस को आगामी 9 सितंबर, 11 सितंबर तथा 12 सितंबर रद्द कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस की 6 सितंबर से 9 सितंबर से तक की यात्रा सीवान में ही समाप्त हो जाएगी और गाड़ी संख्या-13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस आगामी 6 सितंबर से 10 सितंबर तक की यात्रा सीवान से शुरू होगी. यह ट्रेन सात सितंबर से ग्यारह सितंबर तक सीवान से अपनी यात्रा शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या-13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस आगामी 8 सितंबर को होने वाली यात्रा और गाड़ी संख्या-13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस आगामी 9 सितंबर को होने वाली यात्रा सीवान में संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी और वापसी में इसकी यात्रा सीवान से शुरू होगी.
इन ट्रेनों का किया जायेगा पुनर्निर्धारण
गाड़ी संख्या-15028 हटिया- गोरखपुर एक्सप्रेस आगामी 6 सितंबर और 7 सितंबर को होने वाली यात्रा को 90 मिनट के लिए जबकि हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या आगामी 9 सितंबर को होने वाली यात्रा को 240 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आगामी 7 सितंबर से 11 सितंबर तक रवाना होने वाली हटिया-गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट एवं छपरा के बीच सभी स्टेशनों पर रूकेगी.
.
Tags: Bihar News, Hindi news, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 09:31 IST