सत्यम कुमार/भागलपुर : नया साल में भागलपुर काफी बदल जाएगा. इसको और भी हाईटेक बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत जिले में कई नई चीजों का निर्माण करवाया गया है. अब जिले में दिल्ली के तर्ज पर नए बस स्टैंड बनाने को तैयारी चल रही है. इसको लेकर जब नगर आयुक्त योगेश सागर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमलोग प्लान कर रहे हैं कि जिले में एक आइएसबिटी के तर्ज पर बस स्टैंड बनाया जाए. जिससे जिले वासियों को अच्छी सुविधा मिल पाए.
यहां बनेगा इंटर स्टेट फैसिलिटी बस स्टैंड
नगर आयुक्त ने आगे बताया कि यहां इंटर स्टेट फैसिलिटी बस स्टैंड बनाया जाएगा. हम लोगों को जैसे ही विभाग से इंस्ट्रक्शन मिलता है, तुरंत ही कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए जमीन खोजी जा रही है. पहले हम लोगों ने बायपास के समीप जमीन देखी है. अगर यह जमीन तय हो गयी तो बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा. वहीं और भी जगहों की खोज की जा रही है. पहले अगर सरकारी जमीन मिल जाए तो उसी पर बनाई जाएगी. शहर के बाहर बनाने से जाम जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होगी.
लोगों को मिलेगी यह सुविधा
नगर आयुक्त ने बताया कि लोगों को हरेक जगहों के लिए आसानी से बस भी मिल जाएगी. इसके लिए टाउन प्लानर भी आया हुआ है.वो भी अपने स्तर से जमीन देख रहे हैं. जरूरत पड़ने पर और भी लोगों को हायर किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से मोडिफाइड बस स्टैंड बनेगा. इसमें रेस्टोरेंट की भी सुविधा रहेगी. वर्तमान में जिले में स्तिथ बस स्टैंड में शौचालय तक नहीं है. पानी की भी सुविधा बस स्टैंड में नहीं है. इसके बन जाने से यात्रियों को ये असुविधा नहीं होगी.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 19:08 IST