बिहार के इस स्टेशन पर अब रुकेंगी लंबी दूरी की 6 ट्रेनें, दिल्ली-मुंबई जाना आसान, जानें शेड्यूल

नीरज कुमार/बेगूसराय. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समस्तीपुर मंडल के पिपरा स्टेशन पर 29 फरवरी से 3 जोड़ी लंबी दूरी की ट्रेनों का प्रायौगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव होगा. सोनपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पिपरा स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा. यह प्रयोग अगर सफल रहा तो आने वाले दिनों में स्थाई तौर पर इन ट्रेनों का ठहराव दिया जा सकता है.

बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस भी रुकेगी
सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या-19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस 29 फरवरी को शाम 5.35 बजे पिपरा स्टेशन पहुंचेगी और 5.37 बजे चल देगी. इसी तरह से वापसी में गाड़ी संख्या-19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस इस स्टेशन पर सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी और 10.52 बजे पिपरा स्टेशन से प्रस्थान कर जाएगी.

रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस
इसी तरह 29 फरवरी से गाड़ी संख्या-13021 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस सुबह 6.11 बजे पिपरा स्टेशन पर पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव के बाद 6.13 बजे आगे की ओर प्रस्थान कर जाएगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या-13022 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस सुबह 11.50 बजे पिपरा पहुंचेगी और 11.52 बजे रवाना हो जाएगी.

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस
29 फरवरी से ही गाड़ी संख्या-12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस दोपहर के 12.46 बजे पिपरा स्टेशन पहुंचेगी और 12.48 बजे अगले स्टेशन की ओर प्रस्थान कर जाएगी. वापसी में गाड़ी संख्या-12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस सुबह 8.46 बजे पिपरा स्टेशन पहुंचेगी और 8.48 बजे प्रस्थान कर जाएगी.

Tags: Begusarai news, Bihar News in hindi, Local18, Train news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *