बिहार के इस शहर में मार्च से उठाएं वाटर पार्क का मजा, मिलेंगी यह सुविधाएं

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. गर्मी में यहां के लोगों को एक बड़ा वाटर पार्क मिलने जा रहा है. यह मुजफ्फरपुर का सबसे बड़ा वाटर पार्क होगा. जिसका काम अब अंतिम चरण में है. इसका नाम वॉटर वैली पार्क रखा गया है. यहां पर लोगों को वाटर पार्क के साथ रिसॉर्ट की भी सुविधा मिलेगी. जहां खाने-पीने की सभी चीजें भी उपलब्ध होगी.बताते चलें कि यह वाटर पार्क मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर नेशनल हाईवे के किनारे शेरपुर में है. शानदार लोकेशन के कारण यहां आने में लोगों को आसानी होगी.

दो एकड़ में बन रहा वाटर पार्क
बताया जा रहा है कि यह वाटर पार्क लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है. मजदूर दिन-रात काम में लगे हुए हैं. वैली वाटर पार्क में वेव पूल, क्रेजी रिवर और बिग स्प्लेस के साथ-साथ अन्य कई सारी चीजें तैयार हो रही है. वाटर पार्क में पर्यटकों को एंजॉय करने के लिए ये सब उपलब्ध कराया जा रहा है. पार्क में मौजूद टावर की सवारी पर्यटकों को काफी पसंद आएगी, क्योंकि टॉवर से मुक्त अवस्था में नीचे गिरने का एक्सपीरियंस काफी अलग होता है. वहीं, वैली वाटर पार्क में लॉकर के साथ-साथ पोशाक और तौलिया भी उपलब्ध कराया जाएगा.

मार्च में हो जाएगा शुरू
निर्माणाधीन वॉटर पार्क की देखरेख कर रहे विपिन कुमार ने बताया कि लोगों को गर्मी के मौसम में राहत पाने और मस्ती करने के लिए यह वॉटर पार्क मार्च में ओपन कर दिया जाएगा. इसकी एंट्री फीस अभी तय नहीं की गई है, लेकिन कम पैसों में लोग इस वॉटर पार्क का आनंद ले सकेंगे. यह वाटर पार्क उत्तर बिहार के बड़े वॉटर पार्क के से एक होगा. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर, आसपास के जिले और एनएच से गुजरने वाले लोगों को यहां आने में आसानी होगी.

Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *