अभिनव कुमार/दरभंगा: केंद्र सरकार लगातार सड़क नेटवर्क में विस्तार कर रही है. लोगों की यात्रा सुगम बनाने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. बेहतर रोड कनेक्टिविटी को लेकर लगातार काम चल रहा है. इसी कड़ी में दरभंगा वासियों को सरकार की तरफ से एक ओर से नई सौगात मिलने वाली है. यह सौगात फोरलेन के जरिए दरभंगा वासियों को मिलेगा.
ये फोरलेन सड़क दरभंगा और जयनगर के बीच बनने जा रही है. दरभंगा को जयनगर से जोड़ने के लिए सड़क तो हैं ही, अब इसे अपग्रेड कर फोरलेन बनाया जा रहा है. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई और बहुत जल्द इस पर काम भी शुरू हो जाएगा.
पहले फेज में 14 किमी सड़क का होगा निर्माण
बता दें कि दरभंगा-जयनगर के बीच फोरलेन सड़क बन जाने से लोगों को वक्त भी कम लगेगा और वो आरामदायक सफर कर पाएंगे. इस फोरलेन के बन जाने से दरभंगा और मधुबनी ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी काफी फायदा होगा. नेपाल के लोगों को दरभंगा एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके अलावा उत्तर बिहार के विभिन्न शहरों में लगने वाली जाम से भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. प्रोजेक्ट इंजीनियर रोशन कुमार ने बताया कि पहले फेज में 14 किलोमीटर का कार्य होना है. यह कार्य दिल्ली मोड़ से बनवारी पट्टी तक होगा. इसमें रहीका में पहला और बरदेपुर में दूसरा बाईपास बनाया जाएगा. बरदेपुर वाली बाईपास जयनगर शहर को टच करते हुए सीतामढ़ी के नाहरिया तक एनएच-227 में मिला दिया जाएगा.
300 करोड़ की लागत
प्रोजेक्ट इंजीनियर रोशन कुमार ने बताया कि इस फोरलेन सड़क को बनाने में 300 करोड़ खर्च होंगे. जिसमें दिल्ली मोड़ से बनवारी पट्टी तक भूमि अधिग्रहण का कार्य सबसे पहले किया जा रहा है. फर्स्ट फेज में दिल्ली मोड़ से बनवारी पट्टी तक सड़क निर्माण होना है. वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है. वहीं फोरलेन बनने के बाद सड़क की चौड़ाई 7 मीटर और बढ़ जाएगी. इस सड़क की चौड़ाई 14 मीटर हो जाएगी. इस सड़क में 26 पुल और पुलिया का भी निर्माण होगा. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण व्यापारिक दृष्टिकोण से भी इस सड़क को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Highway, Local18
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 09:51 IST