बिहार के इस रेलवे हॉल्ट पर 24 में से 18 घंटे तक बंद रहता है फाटक, हर तीसरे मिनट पर गिर जाता है बैरियर

नीरज कुमार/बेगूसराय. बिहार के बरौनी हॉल्ट की गुमटी 24 घंटे में 17 से 18 घंटे तक बंद ही रहती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही कितनी अधिक है. जब देखो तब यहां जाम लगा रहता है. कई बार तो एंबुलेंस के भी जाम में फंसे होने से मरीजों की मौत तक हो जाती है.

लेकिन आने वाले 18 महीने के बाद शायद ही यहां आपको जाम दिखे. क्योंकि,बरौनी फ्लैग गुमटी नंबर-9 पर 60 करोड़ 97 लाख की लागत से सड़क पर ऊपरी पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा. साथ ही बरौनी हॉल्ट को भी हाईटेक बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अमृत भारत योजना के तहत शिलान्यास किया है. टेंडर भी हो गया है और बरौनी फ्लैग पर आरओबी का काम भी शुरू भी हो गया है.

पीएम ने दी डबल धमाल वाली खुशी
दरअसल,बरौनी और बछवाड़ा जंक्शन बनने के बाद से तेघरा शहर के लोग लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे रहे हैं. इसके साथ ही बरौनी फ्लैग हॉल्ट पर ट्रेन तो रुकती है, लेकिन यात्रियों के लिए टिकट काउंटर तक नहीं खुले रहते हैं. ऐसे में अब इस शहर के लोगों को डबल धमाल जैसी खुशी मिली है. दरअसल, बरौनी फ्लैग हॉल्ट पर अब रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा. इसके बनने के बाद यहां के लोगों की जाम की वजह से जान नहीं जाएगी. बरौनी डेयरी मार्ग और बरौनी गांव के लोगों की ट्रैफिक जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी. रेलवे की योजना है कि ओवरब्रिज बनने के बाद फ्लैग गुमटी को बंद कर दिया जाएगा. साथ ही बरौनी फ्लैग स्टेशन का विस्तार किया जाएगा. गुमटी तक प्लेटफॉर्म का भी निर्माण होगा. सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण ने बताया कि हॉल्ट का कायाकल्प हो जाने से तेघरा शहर के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

हर तीसरे मिनट पर यात्रा में बाधा बनती है हॉल्ट
स्थानीय लक्ष्मण सिंह ने बताया 24 घंटे में 17 से 18 घंटे तक बरौनी हॉल्ट की गुमटी बंद ही रहती है. जबकि, अमित कुमार ने बताया कि यहां इस जाम में एंबुलेंस के भी फंसे रहने की वजह से कई लोगों की जान चली गई. बरौनी फ्लैग स्टेशन पर टिकट काउंटर भी अधिकतर समय बंद ही रहता है. ऐसे में टिकट लिए बिना ही यहां से अधिकांश लोगों को यात्रा करनी पड़ती है. हालांकि, अगले 18 महीने के बाद इन समस्याओं से निदान मिल जाने की संभावना है. मालूम हो कि पटना के दयाल कंस्ट्रक्शन को आरओबी और हॉल्ट बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *