जितेन्द्र कुमार झा/लखीसराय: भारतीय रेल यात्रियों को सुगमता से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक तरफ जहां तमाम तरह की आधुनिक तकनीकी बदलाव कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव का भी प्रबंध कर रहा है. ताकि लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दूर-दराज के स्टेशनों पर न जाना पड़े.
मालदा डीविजन के अंतर्गत भागलपुर-क्यूल रेलखंड के अभयपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं था. ट्रेन के ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा कई वर्षो से मांग की जा रही थी. हालांकि लोगों की मांग पर विचार करते हुए रेलवे ने लखीसराय जिला के अभयपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है. इससे अभयपुर के लोगों को पटना और मुजफ्फरपुर जाना आसान हो जाएगा.
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या-13415 मालदा टाउन-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस जो अपने निर्धारित समय शाम 8:15 पर मालदा से खुलती है. वह 25 सितंबर से अभयपुर स्टेशन पर रुकेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या-13416 पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस में पटना से रात 10 बजे खुलती है वह भी अभयपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर रुकेगी. वही गाड़ीं संख्या-13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस जो मुजफ्फरपुर से सुबह 11:05 पर खुलती है.
वह ढोली, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बछवारा, बरौनी, लखीसराय, क्यूल के रास्ते चलती है. इसका भी ठहराव 25 सितंबर से अभयपुर स्टेशन पर होगा. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या-13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस जो भागलपुर से दोपहर 2:10 पर खुलती है. वह अकबरनगर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर के रास्ते अभयपुर स्टेशन पर शाम के 3:45 पर पहुंचकर दो मिनट के बाद रवाना हो जाएगी.
कोरोना काल में हीं बंद कर दिया गया था ट्रेन का ठहराव
इन दोनों ट्रेनों के अभयपुर स्टेशन पर ठहराव से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है. खासकर वैसे लोग जो पर्व-त्योहार के समय सुल्तानगंज गंगा स्नान करने जाते हैं या फिर युवा जो पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं, उन्हें आसानी होगी. बता दें कि दोनों ट्रेनों का ठहराव कोरोना काल के दौरान हीं अभयपुर स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया था. जिससे स्थानीय यात्रियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं इन ट्रेनों के ठहराव से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा.
.
Tags: Bihar News
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 20:49 IST