जितेंद्र कुमार झा/लखीसराय: यदि आप ट्रेन से कहीं सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. रेलवे ने एक अक्टूबर से कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. क्यूल रेलवे जंक्शन से सफर शुरू करने वाले यात्रियों को इसकी जानकारी रखना आवश्यक है.
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे एक वर्षों से ट्रेनों की समय सारिणी में परिवर्तन की योजना बना रही थी, लेकिन रिमॉडलिंग और इंटरलॉकिंग सहित अन्य कारणों से यह कार्य अभी तक रुका हुआ था. अब रेलवे ने समय सारिणी में परिवर्तन करने का फैसला किया है जो एक अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा. ऐसे में रेल यात्री यात्रा शुरू करने से पहले जानकरी जरूर कर लें.
1 अक्टूबर से इन ट्रेनों का बदल जाएगी टाइमिंग
– 12350 नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस शाम 5:40 के बजाय शाम 4:55 बजे किऊल पहुंचेगी और 5:45 के बजाय शाम 5:00 बजे किऊल से गोड्डा के लिए प्रस्थान करेगी.
– 11427 पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस दोपहर 12:55 बजे के बजाय 12:25 बजे किऊल पहुंचेगी और 01:00 बजे के बजाय दोपहर 12:30 बजे किऊल से जसीडीह के लिए प्रस्थान करेगी.
– 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस शाम 4:07 के बजाय शाम 4:00 बजे किऊल पहुंचेगी और 4:12 के बजाय 4:05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
– 03268 पटना-किऊल मेमू अब पटना जंक्शन से रात्रि के 21: 25 के बदले 21:05 बजे किऊल के लिए प्रस्थान करेगी.
.
FIRST PUBLISHED : September 30, 2023, 22:06 IST