बिहार के इस यूनिवर्सिटी से करनी है PG? इस डेट से शुरू होगा एडमिशन, जानें सीट

गौरव सिंह/भोजपुर. वीर कुंवर सिंह आरा विश्वविद्यालय में पीजी के नए सत्र 2023- 25 में नामांकन के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रक्रिया शुरू होगी. विभिन्न 20 विषयों में 5700 सीटों पर नामांकन होगा. विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की पहली पसंद यूनिवर्सिटी कैम्पस का पीजी विभाग होता है. इसके बाद विभिन्न अंगीभूत कालेजों में संचालित होने वाले विभागों में एचडी जैन कॉलेज को पहली वरीयता में रखते हैं. छात्र कल्याण आनाक्ष प्रो.रणविजय कुमार ने बताया कि पीजी में ऑनलाइन आवेदन लेने की तिथि की घोषणा 10 दिसंबर तक को जाएगी. इसके पहले नामांकन कमेटी की और बैठक होगी जिसमें अन्य महत्वपूर्ण फैसले पीजी से जुड़े लिए जाएंगे.

यहां होती है पीजी की पढ़ाई
विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की पहली पसंद मुख्यालय स्थित पीजी विभाग होता है. इसके बाद विभिन्न अंगीभूत कालेजों में संचालित होने वाले विभागों में एचडी जैन कालेज को पहली वरीयता में रखते हैं. परिसर स्थित पीजी विभाग में 20 विषयों की पढ़ाई होती है. इसमें कुल 1639 सीटों पर नामांकन होता है. विश्वविद्यालय के अलावे चार जिला के 9 अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है.

किस कॉलज में कितने विषयों में होगा नामांकन
नामांकन के लिए एचडी जैन कॉलेज के 17 विषयों नामांकन होगा. महाराजा कॉलेज में 10 एमएम महिला कालेज में मनोविज्ञान व गृह विज्ञान की पढ़ाई होती है. एसबी कालेज में छह विषय इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, रसायनशास्त्र आदि की पढ़ाई होती है. इस तरह से मुख्यालय स्थित जगजीवन कालेज में पोजी की पढ़ाई नहीं होती है. रोहतास जिले में एसपी जैन कालेज पीजी नामांकन के लिए पहली पसंद होती है.

उसमें नौ विषय अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, हिंदी, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, रसायनशास्त्र, जुलाजी, बाटनी और गणित को पढ़ाई होती है. विक्रमगंज के एएस कालेज में इतिहास और अर्थशास्त्र की पढ़ाई होती है.जेएलएन कालेज, डेहरी-आन-सोन में दो विषय मनोविज्ञान और राजनीति शास्त्र की पढ़ाई होती है.

यहां मिल रहे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 300 रुपए में लेकर जाएं कंबल-रजाई

किस विषय में कितनी है सीट
भौतिकी-52, रसायनशास्त्र-52, बॉटनी-52, जूलॉजी-52, गणित-104, मनोविज्ञान-78, हिंदी-52, अंग्रेजी-52, संस्कृत-52, उर्दू-52, राजनीतिशास्त्र-143, लोकप्रसाशन-104, इतिहास-219, समाजशास्त्र-104, भूगोल-104, प्राकृत-52 दर्शनशास्त्र- 52,अर्थशास्त्र-143, भोजपुरी-52, कॉमर्स-172 सीट है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Education news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *