विशाल कुमार/छपरा : जिले के छात्रों के लिए राहत वाली खबर है. विश्वविद्यालय ने पीजी नामांकन की तिथि फिर एक बार बढ़ा दी है. इस सबंध में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.प्रमेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालय से नामांकन से वंचित छात्रों कीसूचना मिल रहीथी. जिसको देखते हुए नामांकन के लिए एक और मौका दिया गया है, उन्होंने यह भी कहा कि छात्रहित में जितना संभव है, उतना किया जाएगा. छात्र अब 6 मार्च तक नामांकन ले सकते हैं.
खाली सीटों को भरने के लिए लिया जाएगा आवेदन
जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अंतर्गत महाविद्यालयों के विभागों और विश्वविद्यालय पीजी विभागों में रिक्त सीटों के लिए पीजी प्रथम सेमेस्टर 2022-24 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन गुगल फॉर्म भरने की तिथि 6 मार्च2024 तक बढ़ा दी गई है. दूसरी सूची के प्रवेश पूरा होने के बाद रिक्त सीटों को भरने के लिए संबंधित प्रवेश के लिए Google फॉर्म पर नए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च 2024 तक आमंत्रित किया गया है. बताते चले कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय का कई सेशन पीछे होने कीवजह से विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा लगातार परीक्षा ली जा रही है.
छात्रहित को देखते हुए लिया गया निर्णय
वहीं सेशन लेट होने केडर से यहां के छात्र पलायन भी कर रहे हैं. दूसरे विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे हैं. वही विश्वविद्यालय में नए कुलपति के आने से छात्रों को कुलपति प्रो.परमेंद्र कुमार बाजपेई से विश्वविद्यालय के पटरी पर लाने की उम्मीद है. अब देखना है कि छात्रों के विश्वास पर नए कुलपति कितना खरा उतर रहे हैं.पीजी में नामांकन से करने को लेकर एक मौका मिलने से छात्रों में विशेष खुशी देखी जा रही है. नामांकन से हजारों छात्र वंचित थे. लेकिन एक मौका मिलने से अब सभी छात्र आसानी से नामांकन कर सकते हैं.
छात्रहित में जितना संभव हो किया जाएगा
इस सबंध में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालय से नामांकन से वंचित छात्रों की सूचना मिल रही थी. जिसको देखते हुए नामांकन के लिए एक और मौका दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि छात्रहित में जितना संभव है, उतना किया जाएगा. विश्वविद्यालय को पटरी पर लाने के लिएहर संभव प्रयास किया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Education, Local18
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 22:12 IST