मोहन प्रकाश/सुपौल:- आपने पूजा, त्यौहार सहित धार्मिक अनुष्ठान और अवसरों पर मेला लगते देखा होगा. लेकिन सुपौल में एक ऐसा भी मेला लगता है, जिसका इतिहास भारतीय गणतंत्र दिवस से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर सुपौल शहर के पटेल चौक निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सह मेला समिति के पूर्व सचिव नागेन्द्र नारायण ठाकुर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सुपौल शहर में राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति सुपौल अपने आप में पूरे देश में अकेली और निराली संस्था है. सामान्यत: सभी मेला किसी ना किसी धार्मिक अथवा सामाजिक अवसर पर लगाया जाता है. लेकिन यह मेला देश के गणतंत्र दिवस की वर्षगाठ पर बीते 72 सालों से लगाया जाता आ रहा है, जो लगातार एक महीने तक चलता है. इसका आयोजन राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति करती है. जिसके बेसिक समिति में 18 पदाधिकारीगण और सेक्रेटरी सहित समाज के विभिन्न वर्गों के 33 सदस्य होते हैं. इसके अध्यक्ष डीएम और उपाध्यक्ष डीडीसी होते हैं.
इस दिन शुरू हुआ मेले का आयोजन
वे बताते हैं कि इस मेले का आयोजन पहली बार देश के गणतंत्र दिवस की पहली वर्षगाठ पर 26 जनवरी 1951 को किया गया था. इसकी शुरूआत स्थानीय पदाधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने मिलकर की थी. तब से लेकर अबतक हर साल गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी से एक महीने तक चलने वाले मेले का शुभारंभ किया जा रहा है. इस मेले का उद्देश्य सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक विकास है. वहीं मेला द्वारा हर सोमवार को किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मवेशी हाट लगाया जाता है. इस मेला और मवेशी हाट से हाेने वाली आमदनी से अस्पताल में जरूरी सामान, नेत्रदान शिविर और अग्नि पीडितों की मदद की जाती है.
नोट:- Success Story: LIC कर्मी की बेटी ने कर दिया कमाल, इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज में मिला 2nd रैंक
मेला की आमदनी से होता है समाज कल्याण का कार्य
श्री ठाकुर बताते हैं कि मेला समिति के द्वारा ही शैक्षणिक विकास के लिए कोसी कमिश्नरी का सबसे बढ़िया इंग्लिश मीडियम स्कूल आरएसएम पब्लिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है. यह विद्यालय सीबीएसई से एफिलिएडेटेड है, जहां पहले 10वीं तक की पढ़ाई होती थी. वहीं अब 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है, जहां इस स्कूल में 2300 बच्चे पढ़ रहे हैं. हर साल की तरह इस साल अभी हाल ही में इस समिति ने समाज के असहाय, गरीब और दिव्यांगजन को कंबल वितरित किया है. आगे भी जल्द ही समिति द्वारा नेत्रदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. संस्था हमेशा से कल्याणकारी कार्य के लिए तत्पर रहती है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Republic day, Supaul News
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 13:14 IST