गौरव सिंह/भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आगामी 21 सितंबर और 22 सितंबर को बड़ा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. ये रोजगार मेला बिहिया के सिकन्दरपुर में मौजूद जिनवाणी मैनजमेंट कॉलज कैम्पस में होगा. यहां 50 से 100 अभ्यर्थियों को नौकरी इंटरव्यू के बाद मौके पर ही दी जायेगी.
हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी संस्था के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन जिनवाणी मैनजमेंट कॉलज में किया जा रहा है. कॉलज के चेयरमैन आदित्या विजय जैन के नेतृत्व में इस रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. पूरे बिहार के योग्य अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे और 50 से 100 के बीच बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जायगा.
यह कंपनी होगी शामिल
इसके लिए 21 और 22 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इसमे मिश्रित पद के लिए चयन होगा. बिहार के किसी भी कॉलज के योग्य अभ्यर्थी निशुल्क भाग ले सकेंगे. इसके लिए रिज्यूम और सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट लाने होंगे. मौके पर ही इंटरव्यू होगा और कैम्पस सलेक्शन करते हुए चयन पत्र दिया जायगा. इस कार्यक्रम में डीएम और एसपी को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है.
इस रोजगार मेला में अंतराष्ट्रीय से ले कर राष्ट्रीज कम्पनी भाग लेंगी जैसे कि लक्ष्मी श्री इन्वेस्टमेंट, ई-डैक,भारतीय जीवन बीमा,बजाज फाइनेंस, एच डी एफ सी इत्यादि कंपनी नौकरी प्रदान करेगी जो अभ्यर्थी भाग लेंगे वो किसी भी फील्ड के हो सकते है जैसे कि हेल्थकेयर, फाइनेंस, मार्केटिंग,शिक्षक इत्यादि.
इंटरनेशनल और नेशनल 20 से 25 कंपनी लेगी भाग
जिनवाणी मैनजमेंट कॉलेज के चेयरमैन आदित्य विजय जैन ने बताया कि टेक्निकल और नॉन टेकिनिकल डिग्री की पढ़ाई कर बहुत से युवक-युवती बेरोजगार घूम रहे है.सही जगह सही कम्पनी में वो पहुंच नही पा रहे जिससे बेरोजगारी की मार झेल रहे है इसलिए हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी और जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज के सहयोग से यहां रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जहां इंटरनेशनल और नेशनल 20 से 25 कंपनी आयगी और 50 से 100 योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 09:25 IST