बिहार के इस जिले में भी होगी अनानास की खेती, नकदी फसल से बढ़ेगी किसानों की आय

मोहन प्रकाश/सुपौल. किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि विभाग जिले में नए-नए फसलों की खेती के लिए संभावनाएं तलाश रहा है. इसके तहत नई फसल के अनुकूल वातावरण मिलने पर उसकी खेती शुरू करने की पहल की जा रही है, ताकि नकदी फसलों की खेती कर किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके. इसे लेकर अब जल्द ही सुपौल जिले में अनानास की खेती शुरू की जाएगी. अब तक अनानास बाहर से आयात किया जाता रहा है. लेकिन इसकी खेती शुरू होने से लोग सुपौल जिले में उपजाए गए अनानास का स्वाद चखेंगे.

जिला कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार यादव बताते हैं कि बीते दिनों कृषि विभाग के सचिव क्षेत्र भ्रमण पर सुपौल आए थे. इस दौरान सचिव ने जिले के सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान योजनाओं की समीक्षा के अलावा उन्होंने क्षेत्र में नए फसलों के खेती की संभावनाएं तलाशने का निर्देश दिया था. सचिव ने बताया कि बगल के जिलों में कई नई फसलों की खेती हो रही है. इसी तरह यहां भी नई फसलों के खेती की संभावनाएं तलाशें और किसानों के बीच जानकारी का प्रसार करें.

चार अनुमंडल के साढ़े 27 एकड़ में होगी खेती
वे बताते हैं कि इसके बाद संयुक्त निदेशक शस्य सहरसा, सहायक निदेशक उद्यान, चार अनुमंडल के एसएओ द्वारा उत्सुक किसानों के साथ बैठक की गई. साथ ही क्षेत्र का मुआयना भी किया गया. इसी दौरान इच्छुक किसानों के क्षेत्र का चयन अनानास की खेती के लिए किया गया है. इसके लिए जिले के बसंतपुर प्रखंड के अलावा सुपौल, किशनपुर, त्रिवेणीगंज, प्रतापगंज में अनानास की खेती के लिए इच्छुक किसान का चयन किया गया है. अभी कृषि विभाग ने किसानों से मिलकर 27.5 एकड़ जमीन चिन्हित किया है, जहां ट्रायल के तौर पर अनानास की खेती शुरू करने की योजना बन रही है. ट्रायल सफल रहा तो खेती का दायरा और बढ़ाया जाएगा.

Tags: Bihar News, Local18, Supaul News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *