05
यहां इन परिंदों का मुख्य आहार नदी की मछलियां, जलीय जीव एवं आसपास के खेतों में लगे अनाज होते हैं. साइबेरिया में भीषण ठंड के कारण वहां इन परिंदों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो जाता है. ऐसे में इन पक्षियों का रुख गर्म प्रदेशों की ओर हो जाता है. यहां आने वाले साइबेरियन पक्षियों में लालसर, दिघवच, डमर, केशराज,अमैठा, गैरी इत्यादि शामिल हैं.