आशीष कुमार/पाश्चिम चम्पारण:- वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में रहने वाले लोग एक बार फिर डर के साए में जीने को मजबूर हैं. यह डर एक ऐसे जीव का है, जिसने महज दो वर्ष पहले बच्चों सहित 9 लोगों को अपना शिकार बनाया था. काफी मशक्कत के बाद भी वन विभाग जब उसे पकड़ने में नाकाम रहा, तब जाकर आदमखोर हो चुके उस जीव को गोली मारने का फैसला लिया गया. पुनः वीटीआर में राज करने वाले इस जीव का खौफ लोगों में बसने लगा है. यह जीव कोई और नहीं, बल्कि वाइल्ड लाइफ का शहंशाह कहे जाने वाला एपेक्स प्रेडेटर बाघ है.
ग्रामीण क्षेत्र में मिले बाघ के ताजा पैरों के निशान
दरअसल वाल्मीकी नगर जंगल से सटे मानपुर थाना क्षेत्र के बिरंची गांव के उत्तर सरेह में बाघ की मौजूदगी देखी गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सरेह में बाघ के पंजों के ताजा निशान दिखे हैं. इसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है. बाघ के डर से ग्रामीणों ने सरेह सहित घर से ज्यादा दूर तक जाना कम कर दिया है. स्थानीय निवासी भीम दास और रतन विश्वास ने लोकल 18 को बताया कि शनिवार की दोपहर गांव से उत्तर सरेह में मक्के की खेत में बाघ के पंजों के निशान देखे गए. ऐसे में पूरी संभावना है कि जंगल से भटककर बाघ, बिरंची गांव के पास स्थित सरेही नाला के पास मौजूद घने झाड़ियों में आया है. पैरों के निशान देखने से यह मालूम पड़ता है कि बाघ पश्चिम से उत्तर दिशा की ओर गया है. गौर करने वाली बात यह है कि जहां एक तरफ बाघ के भय से ग्रामीणों ने खेतों की ओर जाना छोड़ दिया है, तो वहीं हिरण, नीलगाय व जंगली सूअर जैसे जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- दिल दे चुके सनम! पिता को दिया चकमा, एग्जाम सेंटर से हुई फरार, विवाह से पहले स्टेशन पर हो गया ये कांड
शिकार की तलाश में गांव तक आने की संभावना
वीटीआर डिवीजन एक के मंगुराहा रेंज के रेंजर सुनील पाठक ने Local 18 को बताया कि ग्रामीणों से मामले की जानकारी मिली है. टाइगर के पैरों के निशान की जांच की जा रही है. साथ ही टाइगर की गतिविधि पर भी वन कर्मियों की नजर है. ऐसा लगता है कि जानवरों का गंध पाकर बाघ जंगल से बाहर निकल आया है. फिलहाल लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे खेतों की ओर अकेले जाने के बजाए झुंड बना कर जाएं. जहां तक बात रात की है, तो अंधेरे में सरेह और खेतों की ओर न जाएं.
.
Tags: Bihar News, Champaran news, Local18, Tiger attack
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 10:22 IST