बिहार के इस गांव के लोग हैं बड़े दिलवाले… फ्री में दे दी सरकार को 25 करोड़ की जमीन

मोहन प्रकाश/सुपौल. आपने अक्सर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन को धन-दौलत दान देते हुए देखा और सुना होगा. हालांकि तब कई बार लोग यह भी कहते हैं कि ज्यादा कमाई है, इसलिए दान कर रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों को कहानी बताएंगे, जो खुद तो हैं गरीब, लेकिन 25 करोड़ से ज्यादा रुपये की जमीन सरकार को दान कर दी, ताकि उस जमीन पर सरकारी मेडिकल कॉलेज बन सके. यही कारण है कि अब इस गांव के लोगों की चर्चा दूसरे इलाकों में भी हो रही है.

यह पूरा मामला सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत दीनापट्‌टी पंचायत के देवीपट्टी गांव से जुड़ा है. यहां के 250 ग्रामीणों ने अपने इलाके में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 29 एकड़ जमीन बिहार के राज्यपाल के नाम फ्री में रजिस्ट्री कर दी है. ग्रामीण जमकर ने बताया कि अगर सरकार को जमीन का मुआवजा देना पड़ता, तो इसमें लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च होते. वहीं, इस गांव के लोगों की दरियादिली को देख सरकार को भी मेडिकल कॉलेज निर्माण को कैबिनेट में स्वीकृति देनी पड़ी. यहां अब जल्द ही बिहार का 15वां सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा.

एक साथ बैठकर एकमत से फैसला
जमीन दान देने वाले एक ग्रामीण मणिभूषण चौधरी ने बताया कि हम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलती है. अभी गांव में कोई बीमार पड़ता है तो उसे इलाज कराने के लिए नेपाल, दरभंगा, सिल्लीगुड़ी और पटना ले जाना पड़ता है. किसी की हड्‌डी टूट जाए तो उसके इलाज के लिए भी भटकना पड़ता है. अगर गांव में ही मेडिकल कॉलेज बन जाएगा, तो हम लोगों को किसी भी प्रकार के इलाज के लिए कहीं जाना नही पड़ेगा. ऐसे में जब हम लोगों को पता चला कि सरकार को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन की जरूरत है, तो गांव के लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया कि मुफ्त में अपनी जमीन दान देंगे.

700 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज
सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने बताया कि सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत दीनापट्‌टी पंचायत में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए मानक के अनुरूप जमीन की आवश्यकता थी. इसके लिए 250 ग्रामीणों ने 29 एकड़ जमीन दान दी है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. मेडिकल कॉलेज का टेंडर भी फाइनल हो गया है और संवेदक भी अलॉट हो गया है. करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा.

Tags: Bihar Government, CM Nitish Kumar, Government Hospital, Supaul News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *