विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. पूर्णिया जिले को लोग मेडिकल हब के नाम से जानते हैं. दूर-दूर से मरीज इलाज कराने पूर्णिया शहर के लाइन बाजार में आते हैं. शहर के लाइन बाजार स्थित GMCH में पहले बैच की पढ़ाई शुरू हो गई. पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई को लेकर पिछले कई साल से चल रही सभी तैयारी पूरी कर सोमवार को वेलकम प्रोग्राम मना. इसमें छात्रों और उनके अभिवाक का स्वागत हुआ है. कॉलेज प्रशासन ने अब सरकार के आदेशों पर खरा उतरकर पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 100 सीटों पर नामांकन की भी प्रक्रिया पूरी कर ली.
जानकारी देते हुए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद इफ्तेखार आलम और कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर अभय कुमार और डॉ एके झा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में सत्र 23- 24 के एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 100 सीटों पर छात्रों का नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. मेडिकल परिसर में क्लासरूम हॉस्टल सहित अन्य सुविधाएं भी अब शुरू कर दी गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब आने वाले 10 अक्टूबर से बच्चे एमबीबीएस की पढ़ाई अपने क्लासरूम में करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पढ़ाई करने वाले छात्रों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी लगातार छात्रों के बीच जाकर समस्याओं को भी जान रहे हैं.
छात्र और अभिभावकों का किया गया वेलकम
10 अक्टूबर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में सभी एमबीबीएस के नामांकित छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन का कार्य शुरू किया जाएगा. जिसको लेकर आज 9 अक्टूबर को पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्र और अभिभावकों का वेलकम प्रोग्राम किया गया. जिसमें सभी नामांकित एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे हैं. इस दौरान संबंधित विभाग के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी, गई साथ ही साथ वह पढ़ लिखकर एक अच्छे और समाज के भी डॉक्टर बन सके इसके लिए भी उन सबों ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. वही, इस वेलकम प्रोग्राम में भाग लेने सासाराम से आए अभिभावक मंटू चौधरी, सहित अन्य अभिभावक ने भी सभी सुविधाओं को देख असपताल प्रशासन के कार्यों को सराहा. वही, एमबीबीएस की पढ़ाई करने सासाराम से आये छात्र सुमन सौरभ, मो.आलम सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भी कहा इस मेडिकल कॉलेज में अब कल से पढ़ाई शुरु होगी. वो लोग मन से पढ़ाई कर अच्छे और समाज की सेवा करेंगे.
.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 12:42 IST