सत्यम कुमार/भागलपुर : बिहार के इस कृषि विश्वविद्यालय के लिए खुशखबरी है. संयुक्त राष्ट्र संघ से सम्बद्ध संस्था ‘लॉ ऑफ नेचर’ द्वारा बिहार कृषि विश्विद्यालय को प्लैटिनम रैंकिंग में ग्रीन यूनिवर्सिटी यानि हरित विश्वविद्यालय का मानक मिला है. ला ऑफ नेचर के ग्रीन मेंटर द्वारा विश्वविद्यालय को सूचित करते हुए ग्रीन यूनिवर्सिटी का प्रमाण पत्र जारी किया गया है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह ने इस मौके पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय हरित परिसर और इको-फ्रेंडली व्यव्हार अपनाने पर हमेशा जोर देती है. वातावरण के प्रति हमारा टिकाऊ प्रयास का नतीजा है कि हमें अन्तर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा प्लैटिनम रैंकिंग में स्थान मिला है.
किया गया है यह प्रयोग
आपको बता दें कि जल और उर्जा संरक्षण के प्रति बिहार कृषि विश्वविद्यालय हमेशा अभियान चलाते रहती है. बिहार सरकार के जल-जीवन और हरियाली मिशन को आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा हमेशा प्रयास किया जाता है. हाल में ही इको-फ्रेंडली सप्ताह मनाया गया. जिसे पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने भरपूर सहयोग करते हुए एक सप्ताह तक परिसर बिना किसी मोटर वाहन के प्रयोग के पैदल या साइकिल से आवागमन किया. विश्वविद्यालय द्वारा वृक्षा रोपण का कार्यक्रम सालों भर चलता रहता है.
मूल्यांकन के बाद प्लैटिनम रैंकिग के मानक के अनुरूप
हाल में ही विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा वृक्षों को राखी बांधने की एक अनोखी परम्परा भी शुरू की गयी थी. ग्रीन मेंटर द्वारा वश्वविद्यालय को सूचित किया गया है कि हमें आपके विश्वविद्यालय का ग्रीन ऑडिट किया है. मूल्यांकन के बाद प्लैटिनम रैंकिग के मानक के अनुरूप पाया है. वहीं कुलपति ने कहा कि इससे नेक की मूल्यांकन में काफी फायदा मिलेगा. हम लोग लगातार विश्वविद्यालय को हरित विश्वविद्यालय बनाने की ओर पहल कर रहे हैं. इसमें कई तरह के पौधे लगाए गए हैं जो वातावरण के अनुकूलित है. इसके साथ ही हमारे जितने भी कमी है वह भी वहां का कम से कम प्रयोग कर रहे हैं.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 16:53 IST