गुलशन कश्यप/जमुई:- डीजे पर डांस करते लोग, फूलों से सजी गाड़ी और आस-पास लोगों का हुजूम, इसे देखकर आप यह मत समझ लेना कि यहां किसी की बारात जा रही है या किसी नेता का विजय जुलूस या अभिनेता का रोड शो निकाला गया है. इस गाड़ी में ना तो कोई नेता बैठा है और ना ही आस-पास इकट्ठा हुए लोग उनके समर्थक हैं. यह तस्वीरें तब सामने आई, जब बिहार में एक पुलिस पदाधिकारी का ट्रांसफर किया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जिस तरीके से उस पुलिस पदाधिकारी को विदाई दी, वह चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने पुलिस इंस्पेक्टर को इस तरह से विदाई दी कि शायद ही किसी एसपी या डीएसपी को भी नसीब नहीं हो पाई होगी. पुलिस पदाधिकारी के ट्रांसफर के बाद डीजे मंगवाया गया, गाड़ी सजवाई गई और जुलूस निकाला गया.
पुलिस के तबादले के बाद लोगों ने निकाला जुलूस
गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार भर में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों को ट्रांसफर किया गया था. इसी दौरान यह पूरा मामला सामने आया है. दरअसल यह मामला बिहार के जहानाबाद जिले का है, जहां पाली ओपी में पदस्थापित थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बलबीर सिंह के तबादले के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें विदाई दी. लोगों ने इसके लिए बकायदा ओपन जीप मंगवाई और उसे फूल माला से सजवा दिया. इसी ओपन जीप में थानाध्यक्ष बलबीर सिंह को बैठाया गया और विदाई जुलूस निकाला गया. आगे-आगे डीजे पर लोग डांस कर रहे थे और पीछे दर्जन भर से अधिक गाडियां और सैकड़ों लोग जुलूस निकाले हुए थे. लोग उनपर फूल बरसा रहे थे और गुलाल भी उड़ा रहे थे.
नवादा जिले में हुआ है तबादला, दो साल रहा कार्यकाल
गौरतलब है कि जहानाबाद जिले के पाली ओपी के थानाध्यक्ष बलबीर सिंह का तबादला जहानाबाद से नवादा जिले में कर दिया गया है. बलबीर सिंह की पोस्टिंग करीब दो साल पहले पाली ओपी थानाध्यक्ष के रूप में हुई थी. स्थानीय लोगों की मानें, तो दो साल पहले थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था नहीं थी. इसको लेकर बलबीर सिंह ने काफी काम किया था. अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने में सफलता हासिल की. बेहतर पुलिस के रूप में कार्य करके वे लोगों की नजर में हीरो बन गए. अपने तबादले के बाद सोमवार को वो लोगों से विदा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान लोगों ने उन्हें इस अनोखे अंदाज में विदाई दी.
.
Tags: Bihar News, Bihar police, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 22:00 IST