हाइलाइट्स
राहुल गांधी 14 जनवरी से शुरू कर रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा.
बिहार के 7 जिलों से 425 किलोमीटर यात्रा करेंगे राहुल गांधी.
14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई की भारत जोड़ो न्याय यात्रा.
पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले एक बार फिर यात्रा पर निकल रहे हैं. 14 जनवरी से उनकी शुरू होने वाली इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो नयाय यात्रा दिया गया है. वैसे पहले से भारत जोड़ो ने यात्रा का नाम दिया गया था. इस यात्रा को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विस्तार से जानकारी दी. जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर की राजधानी इम्फाल से होगी. यात्रा की दूरी: 6,700 किमी. से ज्यादा
14 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से यह यात्रा शुरू होगी करीब 6700 किलोमीटर लंबी यात्रा 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान कुल 67 दिनों में 110 जिले और 100 लोकसभा और 337 विधानसभा क्षेत्रों से यह यात्रा गुजरेगी. इस दौरान बिहार में राहुल गांधी 7 जिलों से गुजरते हुए 425 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय करेंगे. राहुल गांधी पहले चरण में बिहार में सीमांचल से प्रवेश करेंगे सीमांचल में अररिया ऐसा जिला है जहां पर अल्पसंख्यकों की अच्छी खासी आबादी है. राहुल गांधी इस दौरे से मुस्लिम वोटरों पर पकड़ बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.
• मणिपुर – 107 किमी – 4 जिला
• नागालैंड – 257 किमी – 5 जिला
• असम – 833 किमी – 17 जिला
• अरुणाचल प्रदेश – 55 किमी – 1 जिला
• मेघालय – 5 किमी – 1 जिला
• पश्चिम बंगाल – 523 किमी – 7 जिला
• बिहार – 425 किमी – 7 जिला
• झारखंड – 804 किमी – 13 जिला
• उड़ीसा – 341 किमी – 4 जिला
• छत्तीसगढ़ – 536 किमी – 7 जिला
• उत्तर प्रदेश – 1,074 किमी – 20 जिला
• मध्य प्रदेश – 698 किमी – 9 जिला
• राजस्थान – 128 किमी – 2 जिला
• गुजरात – 445 किमी – 7 जिला
• महाराष्ट्र – 480 किमी – 6 जिला
कांग्रेस नेताओं के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान दो बार बिहार आएंगे. इसमें से पहली बार इस यात्रा में वह पूर्णिया, अररिया और किशनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल निकल जाएंगे. जबकि, वहां से झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए दोबारा बिहार में प्रवेश करेंगे. जिसमें सासाराम में उनका प्रवेश होगा और फिर तमाम जिलों से होते हुए वाराणसी के रास्ते यूपी में प्रवेश करेंगे. यह यात्रा कुल 67 दिनों तक चलने वाली है.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Bharat Jodo Yatra, Congress leader Rahul Gandhi, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 20:43 IST