उधव कृष्ण/पटना. बिहार के सभी जिलों में अगले माह से यातायात नियमों के उल्लंघन पर तस्वीर के साथ ई-चालान काटा जाएगा. इसके लिए सभी जिलों को हैंड हेल्ड डिवाइस उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) की मदद से ही यातायात नियमों के उल्लंघन से जुड़ी प्रमाणिक तस्वीर चालान के साथ दी जाएगी. इससे यातायात जुर्माना वसूली में पारदर्शिता लाई जा सकेगी. बिहार के ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि सभी जिलों में ट्रैफिक थाने का गठन का काम पूरा कर लिया गया है. अब सभी जिलों में हैंड हेल्ड डिवाइस का वितरण कर उसे एक्टिव करने की प्रक्रिया चल रही है. दिसंबर से पूरे राज्य में लाल-पीली पर्ची वाला मैनुअल चालान बंद हो जाएगा. इसकी जगह सिर्फ एचएचडी मशीनों से ही ई-चालान काटा जाएगा. हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी मशीन) से ई-चालान काटने वालों के लिए बॉडी वार्न कैमरे की भी खरीद की जा रही है.
बिहार के सभी जिलों में हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) से ई-चालान काटा जाना है. वर्तमान में 22 जिलों में मैनुअल चालान बंद कर एचएचडी से चालान काटा जा रहा है. इसके लिए दो चरण में 1362 एचएचडी का वितरण किया जा चुका है. पहले चरण में 12 जिलों में 810 और दूसरे चरण में 10 जिलों में 552 एचएचडी का वितरण किया गया. वहीं, शेष 18 जिलों सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, अररिया, किशनगंज, कैमूर, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, खगडिया और बगहा में 30 नवंबर तक एचएचडी का वितरण कर तस्वीर के साथ ई-चालान काटे जाने की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.
बैंक खाते में होगा भुगतान
बता दें कि एचएचडी मशीनों के जरिए तस्वीर के साथ ही ई-चालान कटेगा और जुर्माने की राशि भी सीधे बैंक खाते में जमा होगी. नई व्यवस्था में नकद के साथ आनलाइन, क्रेडिट-डेबिट कार्ड और यूपीआई के माध्यम से जुर्माना राशि जमा करने का विकल्प भी होगा. इसके साथ ही एचएचडी मशीनों से काटे जाने वाले ई-चालान का रियल टाइम डाटा भी डैश बोर्ड पर उपलब्ध होगा. इससे प्रभावी मॉनिटरिंग हो सकेगी.
.
Tags: Bihar News, Traffic Department, Traffic fines, Traffic Police, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 07:42 IST