गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार की आर्चरी टीम में एक साथ भोजपुर के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बिहार को प्रतिष्ठान्वित करेंगे. इस चयन से न केवल उनके परिवार में बल्कि खेल विभाग के अधिकारियों में भी उत्साह उमड़ा है और उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. यह प्रतियोगिता 12 से 15 दिसंबर को गुजरात के नाडियाड में हो रही है और इसमें बिहार की तीरंदाजी टीम में भोजपुर जिले से छह खिलाड़ी शामिल है.
इन खिलाड़ियों का हुआ है चयन
भोजपुर आर्चरी के कोच नीरज सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चयनित खिलाड़ियों का समूह हाई नेशनल तीरंदाज़ी एकेडमी, भोजपुर तीरदांजी एकेडमी, और खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर से है. इसमें बालक वर्ग में इंडियन राउंड के आयुष कुमार, प्रिश राज रिकर्व राउंड, और बालिका वर्ग में इंडियन राउंड की सुनीता कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशबू कुमारी, और गायत्री कुमारी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की उम्मीद है कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
कम संसाधन के बावजूद खिलड़ियों का रहता है दबदबा
भोजपुर आर्चरी के कोच नीरज सिंह के ओर से खिलाड़ियों के चयन की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि गुजरात में होने वाले टूर्नामेंट में बिहार को प्रतिनिधित्व करने आरा से 6 खिलाड़ी जाएंगे. एक साथ बिहार टीम में 6 खिलाड़ियों के चयन होने से हमको निजी तौर पर बेहद खुशी हो रही है. एक कोच को और क्या चाहिए. मेरे ओर से इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. संसाधन कम होने के बावजूद जैसे-तैसे इन्हें हम सिखाते हैं, लेकिन इनकी मेहनत रंग लाई और इनका चयन बिहार टीम में हुआ. उम्मीद है इस टूर्नामेंट में बिहार को गोल्ड मिलेगा.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 22:23 IST