उधव कृष्ण/पटना. हिंदी फिल्म संजू में जिस तरह जेल रेडियो का सकारात्मक प्रभाव दिखाया गया है, उसी तर्ज पर जल्द ही बिहार के भी सभी जेलों में कैदियों की सुबह की शुरुआत रेडियो की धुन से होगी. दरअसल, कारा प्रशासन कैदियों के लिए जेल रेडियो सेवा की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए गृह विभाग के कारा एवं सुधार निदेशालय ने संबंधित जेलों को 43.63 लाख रुपया भी आवंटित कर दिया है. बताते चलें कि अभी बक्सर केंद्रीय कारा सहित नौ जिले के जेल में रेडियो सेवा चल रही है.
एफएम की तरह कार्य करेगा जेल रेडियो
कारा अधिकारियों के मुताबिक जेल रेडियो एफएम की तरह ही काम करेगा. हालांकि, इसकी परिधि सिर्फ जेल परिसर तक होगी. इस रेडियो पर बंदियों को सुबह-सुबह देशप्रेम व भक्ति भावना से जुड़े सुमधुर गीत भी सुनने को मिलेंगे. इसके अलावा प्रतिदिन भजन, गीत-संगीत के कार्यक्रम व ज्ञानवर्धक जानकारियां भी प्रसारित की होगी.
.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 06:01 IST