सत्यम कुमार/भागलपुर : कई वर्षों के बाद एक बार फिर से भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होने का प्रयास होता दिख रहा है. एक बार दोबार बिहार सरकार की कैबिनेट ने भागलपुर हवाई अड्डा के जीर्णोद्धार पर मुहर लगा दी है. इसके बाद भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने की वर्षों की लड़ाई रंग लाती दिख रही है. आइए जानते हैं भागलपुर के इस हवाई अड्डे का इतिहास. दरअसल, 70 के दशक में भागलपुर के हवाई अड्डा से कलिंगा एयरवेज के द्वारा घरेलू विमान उड़ाए जाते थे, लेकिन कुछ कारण से महज 5 वर्ष यह हवाई सेवा भागलपुर में दे पाया था. उसके बाद यहां पर से उड़ान बंद हो गई. इसके बाद कई बार यहां पर हवाई अड्डा की मांग उठी.
इसको लेकर हवाई सेवा संघर्ष समिति के द्वारा लगातार आंदोलन भी किया गया. 33 दिनों का लगातार आंदोलन जारी रहा. कई बार सोशल मीडिया के जरिए भी आंदोलन किया गया. बावजूद यहां पर हवाई अड्डा नहीं बन पाया. लेकिन अब एक बार फिर से कैबिनेट ने हवाई अड्डे के जीर्णोधार की मंजूरी दे दी है.
अब भागलपुर में 6 हजार फीट का बनेगा रनवे
इसको लेकर जब हवाई जहाज संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमल जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग वर्षों से हवाई अड्डे की मांग में लगे हुए थे. यहां से हवाई जहाज चलाई जाए इसको लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तरफ से मांग को उठाया था. इसके बाद एक बार पुनः यहां के रनवे को देखा भी गया था और उसकी जांच भी की गई थी. लेकिन फिर से हवाई जहाज उड़ने का सपना अधूरा रह गया था. लेकिन अब भागलपुर में 6 हजार फीट का रनवे बनकर तैयार होगा. इसके साथ ही यहां पर टर्मिनल भवन भी बनाए जाएंगे.
जिलाधिकारी का प्रयास लाया रंग
इसको लेकर जिलाधिकारी नवल चौधरी ने संबंधित सीओ को जमीन से जुड़े दस्तावेजों व जमीन की खोज का जिम्मा भी दिया है. जल्द ही जमीन को खोजकर और यहां पर एयरपोर्ट तैयार किया जाएगा. कमल जायसवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा यह काफी सराहनीय कार्य किया गया है, यहां से हवाई जहाज उड़ने से कई क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि 108 प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृत हुए जिसमें 90 नंबर पर भागलपुर के एयरपोर्ट को स्वीकृति मिली.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 19:04 IST