बिहार की इस यूनिवर्सिटी ने Ph.D के छात्रों को दी बड़ी राहत! आधी की फीस

गौरव सिंह/भोजपुर : बिहार के आरा में मौजूद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से शोध कर रहे वैसे विद्यार्थी के लिए अच्छी खबर है. जिन्होंने निर्धारित तिथि तक अपना शोध प्रबंध जमा नहीं किया है, उनके लिए राहत दी गई है. विवि ने शोध प्रबंध जमा नहीं करने के एवज में लगने वाले विलंब शुल्क की राशि में कमी कर दी है. अब 10 हजार की जगह 5 हजार रुपये विलंब शुल्क जमा कर शोधार्थी अपना शोध प्रबंध जमा कर सकते हैं. बता दें कि कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में इसके साथ कई और निर्णय लिये गये हैं.

बता दें कि दो दर्जन से अधिक शोधार्थी निर्धारित तिथि तक अपना शोध प्रबंध जमा नहीं कर सके हैं. विवि ने शोध प्रबंध जमा करने के लिए विलंब शुल्क 10 हजार रुपया निर्धारित किया था. विलंब शुल्क की राशि बड़ी होने पर कई शोधार्थियों ने शोध विलंब राशि कम करने की गुहार विवि प्रशासन से की. इसे लेकर ज्ञापन भी सौंपा था.

छात्रों ने मामले को लेकर दिया था ज्ञापन

अधिकतर शोधार्थियों ने ज्ञापन में कहा था कि शोध प्रबंध जमा करने के लिए विलंब शुल्क 10 हजार रुपये निर्धारित है. यह बड़ी राशि है गरीब विद्यार्थी इसे जमा करने में असक्षम हैं.छात्र हित में यह राशि कम की जाये. इसके बाद विवि ने इस मामले को गत दिन आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में रखा गया.

इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद परीक्षा बोर्ड ने छात्र हित में विलंब शुल्क की राशि 5 हजार की गई. बता दें कि कुलपति प्रो.शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में कई और निर्णय लिये गये हैं. विद्यार्थियों के कई आवेदनों पर भी चर्चा की गयी और निपटारा किया गया.

पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा अगले माह में

परीक्षा नियंत्रक डॉ. शिव परसन सिंह ने बताया कि बैठक में सत्र नियमित करने पर भी मंथन किया गया है. बताया कि यूजी का सत्र नियमित हो चुका है. विवि का प्रयास है कि अगले वर्ष अप्रैल-मई माह तक पीजी का सत्र भी पटरी पर ला दिया जाये. बताया कि इसी कड़ी में पीजी सत्र 2022-24 के सेमेस्टर वन की परीक्षा दिसंबर माह के अंत में ली जायेगी. अगले माह परीक्षा फॉर्म भी भराया जायेगा.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Education news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *