बिहार का सबसे बड़ा रोजगार मेला, HCL-ICICI जैसी कंपनियां देंगी बंपर नौकरियां, 19 अक्टूबर को पहुंचे यहां

गुलशन कश्यप/जमुई. अगर आप अभी तक बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. जमुई में जॉब कैंप लगाकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. जिसमें एक साथ कई कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं. दरअसल, 19 अक्टूबर (गुरुवार) को जमुई जिले में जीविका के ओर से  जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अलग-अलग कई कंपनियां हिस्सा लेकर अपना स्टॉल लगाएंगी. इस दौरान सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी और उन्हें ऑन द स्पॉट ज्वाइनिंग लेटर भी दिया जाएगा.

ये कंपनियां होंगी शामिल
दरअसल, 19 अक्टूबर (गुरुवार) को जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित राधिका मैरेज हॉल में इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. सुबह दस बजे ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. जीविका की संचार प्रबंधक सुनीता कुमारी ने बताया कि रोजगार मेला में एल एंड टी (L&T), एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL), एलआईसी (LIC) जमुई, होप केयर इंडिया लिमिटेड, ई-कॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति बायोटेक, आरटीडी ग्लोबल, एडूसपार्क, जीएसएफ, वेलस्पन इंडिया, एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइजर, क्वेश, आईसीआईसीआई (ICICI) अकैडमी और प्रशिक्षण के लिए डीडीयू-जीकेवाई, डीआरसीसी जमुई तथा आरसेटी जमुई हिस्सा ले रही हैं.

इस उम्र के युवा हो सकते हैं शामिल
संचार प्रबंधक सुनीता कुमारी ने बताया कि इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में अठारह (18) साल से लेकर पैंतीस (35) साल आयु वर्ग के युवक-युवती रोजगार हेतु भाग ले सकते हैं और अलग-अलग कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए आयु वर्ग 15 से 45 साल के बीच रखी गई है. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में दसवी और बारहवीं पास युवक-युवती अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज की चार फोटो लेकर यहां पहुंच सकते हैं.

Tags: Bihar News, Jamui news, Job and career, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *