बिहार का ये किसान 3 एकड़ में कर रहा सब्जी की खेती, 350 किलो रोजाना निकल रहा गोभी, रोजाना इतनी कमाई 

भास्कर ठाकुर, सीतामढ़ी: बिहार में सब्जी की खेती का दयारा लगातार बढ़ता जा रहा है. सब्जी की खेती किसानों के लिए वरदान भी साबित हो रहा है. किस तरह-तरह की हरी सब्जियों की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी जिला के कमलदह गांव के रहने वाले 60 वर्षीय किसान राजकुमार सिंह भी सब्जी की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. किसान राजकुमार सिंह तीन बीघा में सब्जी की खेती कर रहे हैं. वही उनके खेत से प्रतिदिन 350 किलो गोभी का उत्पादन हो रहा है. राजकुमार सिंह बुजुर्ग किसान है लेकिन इनकी सोच युवा किसान से बेहतर है. राजकुमार सिंह ने बताया कि खेत में अलग-अलग तरह की सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं.

राजकुमार सिंह 3 एकड़ में कर रहे हैं सब्जी की खेती
राजकुमार सिंह ने बताया कि 2.5 कट्ठे में परवल, 6 कट्ठे में बैगन, 5 कट्ठे में घीया की खेती कर रहे हैं. इसके अलावा 2 बीघा से अधिक जमीन पर गोभी की खेती कर रहे हैं. इसके आलावा सीजन के अनुसार सब्जी की खेती को विस्तार देते हैं. खेत में अब टमाटर, मिर्च और आलू भी लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सब्जी के बेहतर उत्पादन के लिए रासायनिक खाद का ही इस्तेमाल करते हैं. इसके पीछे की वजह यह है कि जैविक खाद बनाने का समय नहीं मिल पता है. कोशिश में लगे हुए हैं कि जैविक तरीके से ही सब्जी की खेती की जाए..

बाजार के ऊपर निर्भर करता है सब्जी की खेती में कमाई
राजकुमार सिंह ने बताया कि 2.5 कट्ठे की जमीन से प्रतिदिन 50 किलो परवल का उत्पादन हो जाता है. जिसका व्यापारिक कीमत 1500 रुपए है. जबकि महज 6 कट्ठे से प्रतिदिन 60 से 70 किलो बैगन का उत्पादन हो रहा है. बाजार से 1500 से 2000 रुपए तक प्राप्त हो जाता है. उन्होंने बताया कि गोभी का उत्पादन रोजाना 3 से 3.5 क्विंटल के बीच होता है. राजकुमार सिंह ने बताया कि सब्जी की खेती में कमाई बाजार के ऊपर निर्भर करता है.

मिलिए मां के इस भक्त से…सीने पर 9 कलश रख करते हैं पूजा, 15 दिन तक रहते हैं निर्जला

भगवान देता है तो छप्पर फाड़ कर…दिहाड़ी मजदूर की सेना में लगी नौकरी, एक साथ तीनों सेनाओं में हुआ चयन 

अभी त्योहारी सीजन चल रहा है तो बाजार में परवल सहित अन्य सब्जियों की मांग सबसे ज्यादा है. डिमांड बढ़ जाने से मुनाफा अधिक हो रहा है. उन्होंने बताया की खेती में लागत और मजदूरी को हटा दिया जाए तो प्रतिदिन औसतन दो से ढाई हजार की कमाई आराम से हो जाती है.

Tags: Bihar News, Farming, Local18, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *