आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के एक विद्यालय में चयनित हुई एक शिक्षिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें झोपड़ीनुमा विद्यालय के जमीन पर बैठकर शिक्षा देते हुए दिखाया गया है, जिससे लोगों में चौंकाहट और बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है.
X पर इस वीडियो को योगेश साहू नामक एक व्यक्ति ने शेयर किया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि बिहार के बेतिया जिले में जमीन पर बैठकर नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षिका अपना योगदान दे रही हैं. जिले के बैरिया प्रखंड के सूरजपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गोबरही का यह वीडियो बताया जा रहा है, जिसका संचालन दो झोपड़ियों में हो रहा है. इस झोपड़ी की जमीन पर बैठी शिक्षिका के साथ कुछ अन्य शिक्षकों को भी दिखा गया है. वीडियो ने लोगों के बीच चौंकाहट और उलझन पैदा की है और उन्हें सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का केंद्र बना दिया है.
नवनियुत शिक्षिका ने जमीन पर बैठ दिया योगदान
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर गुरुवार को शेयर किया गया है, जिसमें बिहार के बेतिया जिले के बैरिया प्रखंड की सूरजपुर पंचायत में स्थित झोपड़ीनुमा विद्यालय के नवनियुक्त शिक्षिका जमीन पर बैठकर योगदान दे रही हैं. वीडियो के अनुसार, यह स्कूल शहरी क्षेत्र से बाहर है और इसमें सिर्फ दो झोपड़ियां हैं जिन्हें स्थानीय लोगों ने बनाया है. विद्यालय में कुल चार शिक्षक हैं, जिसमें एक महिला शिक्षिका भी हैं, लेकिन विद्यालय के 55 बच्चों में उपस्थिति शून्य है. स्कूल के प्रमुख के अनुसार, नवनियुक्त शिक्षिका ने 16 नवंबर को योगदान देने के लिए विद्यालय का दौरा किया था और उन्होंने योगदान दिया जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है.
इस वजह के चलते नहीं बनाया जाता है स्कूल
मिली जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल हर साल विद्यालय बनाने के लिए विभाग को आवेदन पत्र देते हैं. 2009 में एक बार, विद्यालय बनाने के लिए विभाग ने पैसा भेजा था, लेकिन नदी के किनारे स्थित विद्यालय के कारण प्रिंसिपल ने तब उस पैसे को वापस भेज दिया था. उसके बाद से अब तक, विद्यालय बनाने के लिए कोई अन्य पैसा नहीं आया है. विभाग का मानना है कि नदी के किनारे स्थित विद्यालय के भवन का निर्माण करना उचित नहीं है क्योंकि ऐसा करने से नदी कटाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है और खतरा हो सकता है.
.
Tags: Bihar News, Champaran news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 11:02 IST