बिहार कांग्रेस के 13 विधायकों का फोन बंद, खेमेबंदी में जुटे तेजस्वी और नीतीश

हाइलाइट्स

बिहार में कांग्रेस के 13 विधायकों का मोबाइल फोन नॉट रिचेबल आ रहा है.
सूत्रों ने बताया कि ये कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी और जेडीयू के संपर्क में हैं.
खबर है कि नीतीश कुमार को मनाने के लिए अब सोनिया गांधी उन्हें फोन कर सकती हैं.

नई दिल्ली. बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच आज यानी शनिवार का दिन खासा अहम माना जा रहा है. यहां जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल होने की अटकलें काफी मजबूत हो गई हैं. इस बीच उन्होंने रविवार को सीएम आवास पर जेडीयू के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. उधर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी खेमेबंदी में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरजेडी ने आज दोपहर एक बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है, वहीं बीजेपी भी शाम 4 बजे पार्टी विधायकों के साथ बैठक करने वाली है.

कांग्रेस के 13 विधायकों का मोबाइल फोन नॉट रिचेबल
इस बीच खबर है कि कांग्रेस के 13 विधायकों का मोबाइल फोन नॉट रिचेबल आ रहा है. सूत्रों ने बताया कि ये कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी और जेडीयू के संपर्क में हैं. सूत्रों ने साथ ही बताया कि कांग्रेस नीतीश कुमार को मनाने के लिए अब तुरुप के इक्के के तौर पर सोनिया गांधी का इस्तेमाल कर सकती है. खबर है कि सोनिया नीतीश कुमार से फोन पर बात कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में भाजपा और जदयू के बीच डील डन, नीतीश बने रहेंगे सीएम, बीजेपी को मिलेगा यह पद-सूत्र

हालांकि कांग्रेस ने विधायकों की टूट की खबर को बेबुनियाद बताया है. कांग्रेस से जुड़े सूत्र के मुताबिक, बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने पार्टी के 14 विधायकों से अब तक बात की है और कोई विधायक पार्टी छोड़ कर नहीं जा रहा. पार्टी ने अपने सभी विधायकों को पूर्णिया बुलाया है, जहां विधायक दल की बैठक होगी. इस बीच खबर है कि बिहार में बदलते राजनीतिक हालात के मद्देनज़र पूर्णिया में प्रस्तावित रैली रद्द हो सकती है.

ये भी पढ़ें- लालू ने नीतीश के मोबाइल पर की कॉल, नहीं बनी बात तो सीएम हाउस में घुमा डाला फोन!

Bihar Politics: बिहार की उथलपुथल से उड़ी कांग्रेस की नींद! 13 विधायकों के फोन बंद, खेमेबंदी में जुटे CM नीतीश और तेजस्वी

जेडीयू-बीजेपी और हम मिलकर बना सकती है सरकार
इस समय जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, बीजेपी के पास 76 और जीतनराम मांझी की हम के पास 4 विधायक हैं. ऐसे में इन तीनों दलों के पास कुल मिलाकर 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े 122 से तीन अधिक हैं.

उधर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी हालात पर करीब से नजर रखे हुए हैं. इस समय आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. ऐसे में यह दिलचस्प होगा, अगर कुछ विधायक शनिवार की बैठक में नहीं आते हैं, क्योंकि इससे नीतीश कुमार के साथ-साथ एनडीए के लिए भी मुश्किल हो सकती है.

Tags: Bihar politics, Bjp jdu, Nitish kumar, RJD

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *