हाइलाइट्स
आज बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है.
चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा के तटीय हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्लीः एक तरफ जहां दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान तेज गंभीर रूप ले चुका है. वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में बना रहा दबाव भी अब एक चक्रवाती तूफान बन चुका है. ऐसे में समुद्री किनारे के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं पूर्वोत्तर की बात करें तो नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां 24 और 25 अक्टूबर को बारिश देखने को मिलेगी. वहीं असम की बात करें तो यहां 25 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी.
ओडिशा के तटीय जिलों में 25 अक्टूबर तक बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज ओडिशा के उत्तरी तट, गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी. केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जिनमें भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर शामिल है. वहीं 25 अक्टूबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बांका, मुंगेर में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
आंतरिक ओडिशा, असम, मेघालय और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद उत्तर पश्चिम भारत में मौसम साफ दिख रहा है. पूरे क्षेत्र में आसमान साफ है और निकट भविष्य में कोई सिस्टम बनने की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री के बीच रहने से मौसम ठंडा रहने की उम्मीद है. इन तापमानों में कोई वृद्धि होने की उम्मीद नहीं है और ये पूरे उत्तर पश्चिम भारत में केवल किशोरावस्था के मध्य तक ही बने रहेंगे.

एकमात्र हिस्से जहां न्यूनतम तापमान थोड़ा अधिक हो सकता है, वे हैं हिसार और नारनौल सहित हरियाणा के पश्चिमी हिस्से, क्योंकि वे राजस्थान से निकटता के कारण हैं. पठानकोट, गुरदासपुर, जालंधर, करनाल, अंबाला और दिल्ली शहरों में बिना किसी बड़े उतार-चढ़ाव के मौसम साफ रहेगा. हम अगले दो दिनों में एक डिग्री की गिरावट की उम्मीद कर सकते हैं. दिन का तापमान सुखद रूप से गर्म रहेगा और बड़े अंतर से 30 डिग्री से अधिक नहीं होगा.
.
Tags: IMD alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 06:04 IST