हाइलाइट्स
बिहार के गोपालगंज एसपी की पहल से घटा सड़क दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा.
पूरे साल ट्रैफिक पुलिस और थाना ने मिलकर चलाया वाहन व हेलमेट जांच अभियान.
घायलों में आई 21 फीसदी कमी, 2024 में हेलमेट जांच को लेकर और बढ़ेगी सख्ती.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती और ट्रैफिक नियमों को लेकर बढ़ी जागरूकता का असर सुरक्षित सफर के रूप में दिखाई देने लगा है. ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन सख्ती से करा रही है. नतीजा, सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी आ रही है. ट्रैफिक नियमों में पुलिस की सख्ती और पहल से कई घरों के चिराग बुझने से बचाए गए हैं. वहीं, सड़क हादसे में काफी कमी आयी है.
गोपालगंज पुलिस की ओर से साल-2022 और साल-2023 में हुए सड़क हादसों का आंकड़ा जारी किया गया है, जिसमें बीते एक साल में सड़क दुर्घटनाओं में मृतक और घायलों की संख्या में बड़ी कमी आई है. साल-2022 में सड़क हादसे में 244 लोगों की मौत हुई और 188 लोग घायल हुए. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि पुलिस की सख्ती और चालान की कार्रवाई अपनी जगह है, लेकिन वास्तविक तस्वीर लोगों की जागरूकता से बदली है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जनवरी-2023 में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस ने एक संकल्प लेकर जन-जागरूकता अभियान शुरू किया था. जनवरी-2023 से पुलिस ने अभियान शुरू किया, जिसका परिणाम सामने आया. जनवरी-2023 से दिसंबर-2023 तक सड़क हादसे में 222 लोगों की मौत हुई और 148 लोग घायल हुए. वहीं साल-2022 में सड़क हादसे में 244 लोगों की मौतें हुई और 188 लोग घायल हुए थे.
इन तीन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर होते हैं हादसे
सड़क हादसे ज्यादातर तीन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण अधिक होते हैं. घायल और मृतकों की संख्या में इजाफा भी इन्हीं वजहों से अधिक होता है. ट्रैफिक पुलिस अब इन तीन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ज्यादा सख्त होगी. गोपालगंज में 10 जगहों पर खुले ट्रैफिक चेकपोस्ट पर सख्ती से पूरे साल वाहनों का जांच अभियान चलेगा.
मौत में नौ प्रतिशत, तो घायलों में 21 फीसदी कमी
पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गोपालगंज में पिछले एक साल में वाहन दुर्घटना में मृतकों की संख्या में काफी कमी आई है. सड़क हादसे में मरनेवालों की संख्या में नौ प्रतिशत की कमी आई है, जबकि सड़क हादसे में घायलों की संख्या में 21 फीसदी की कमी आई है. साल-2024 में इस आंकड़े को और भी कम करने का लक्ष्य पुलिस ने रखा है.
तीन माह के लिए लाइसेंस हो जाएगा निलंबित
अगर बिना हेलमेट पहने बाइक, स्कूटी, बुलेट सहित अन्य दोपहिया वाहन चलाते पकड़ाए, तो आपके वाहन के लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किए जा सकते हैं. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़ाने पर जुर्माना राशि एक हजार रुपए तक ली जाएगी. खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पकड़ाने पर पांच हजार जुर्माना भरना पड़ेगा.
पिछले दो साल में हुए हादसे
वर्ष मौत घायल
2022 244 188
2023 222 148
सख्ती से कराया जाएगा नियमों का पालन : एसपी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से ही हादसे होते हैं. पिछले 2023 और 2022 के आंकड़ों के अध्ययन में यह बात सामने आई है. इसलिए अब हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की कार्ययोजना बनी है, इसमें थानों की पुलिस के साथ-साथ सामाजिक संगठनों से भी सहयोग लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी-सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग और बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं लगाने वालों पर खास नजर रहेगी.
.
Tags: Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 12:52 IST