सच्चिदानंद, पटना: बिहार वासियों के लिए मंगलवार और बुधवार खासकर किसानों के लिए बेहद खास है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पटना सहित 24 जिलों में आज मेघगर्जन और बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. इनमें 14 ऐसे जिले हैं, जहां ओलावृष्टि हो सकती है. इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों को विशेष सचेत रहने की सलाह दी है.
क्या है मौसम को लेकर चेतावनी
बिहार में पूर्वा और पछुआ हवाओं के एक साथ चलने से और आद्रता यानि कि हवा में नमी की वृद्धि होने से आज से 15 फरवरी की अवधि के दौरान राज्य में विशेष कर दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा (15-50 मिलीमीटर) होने का पूर्वानुमान है. 13 फरवरी से 14 फरवरी के दौरान दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने का भी पूर्वानुमान है, इस दौरान कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.
इन जिलों के लिए का जारी हुआ अलर्ट
आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमूई में व्रजपात होने की संभावना है. वहीं बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, पटना, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और गया में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि जैसी स्थिति बनी रहेगी. पटना में दोपहर बाद बारिश जैसी स्थिति बनेगी. इस दौरान बिहार में दिन तापमान 24 से 26°C और रात्रि का तापमान 12 से 14°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
अब आरा से खुलेगी दुर्ग एक्सप्रेस, बिहार से छतीसगढ़ जाना हुआ आसान, जानें रूट-टाइमिंग
किसान भाइयों के लिए क्या है सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशीष कुमार ने मौसम की स्थिति को देखते हुए किसान भाइयों को विशेष सलाह दी है. किसान अपने कटे और खुले स्थान में रखे हुए खरीफ फसल को सुरक्षित स्थान पर भण्डारण करन लें ताकी पानी या नमी से फसल का बचाव हो सके. साथ ही रबी फसल के लिए ओलावृष्टि से बचाव के लिए संभावित जिलों के लिए एहतियाती उपाय कर लें.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 07:16 IST