हाइलाइट्स
गुजरात से भेजी गई डुप्लीकेट नमक की बोरियां पकड़ी गईं.
मुजफ्फरपुर सराय रेलवे स्टेशन के माल अधीक्षक पर FIR.
तीन लोगों पर FIR,रेलवे की मालगाड़ी से हो रही थी सप्लाई.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. टाटा कंपनी के नमक के पैकेट से मिलते-जुलते पैकटों का इस्तेमाल कर घटिया नमक घरों के किचन तक पहुंचाया जा रहा है. रेलवे की मालगाड़ियों से टाटा नमक के पैकेट जैसा नमक आपूर्ति करने वाले, नमक मंगवाने वालों और वैशाली के सराय मालगोदाम के अधीक्षक पर मुजफ्फरपुर रेल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले में तीनों आरोपितों पर कॉपीराइट एक्ट, ट्रेड मार्क एक्ट के अलावा आईपीसी की दर्जन भर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
यह एफआईआर टाटा कंपनी से जुड़ी अनुसंधान इन्वेस्टिगेशन सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी भोजेंद्र कुमार सिंह ने सराय मालगोदाम के अधीक्षक भरत कुमार, गुजरात के कारोबारी आत्माराम चौधरी और नमक मंगवाने वाले सराय के कारोबारी सुजीत कुमार पर करवाई है.
रेल डीएसपी अतनु दता ने बताया कि टाटा नमक कि तरह हूबहू दिखने वाला महावीर तुलसी शक्ति सॉल्ट बरामद किया गया है. काफी अधिक मात्रा में बरामद नमक थाने में रखना मुश्किल है, इसलिए भागलपुर के नाथनगर निवासी बिरजू कुमार को सौंप दिया गया है. बता दें कि टाटा कंपनी के लिए काम करने वाली एजेंसी के निदेशक भोजेंद्र कुमार सिंह और रेल पुलिस की टीम मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड स्थित सराय मालगोदाम पहुंची थी.
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान टाटा कंपनी के पैकेट से मिलते-जुलते 7102 बोरी नमक के मिले. रेल पुलिस की टीम ने नमक के संबंध में छानबीन की. नमक गुजरात से आने की जानकारी दी गई. रेल पुलिस ने पूरे मामले में नमक भेजने वाले, नमक मंगवाने वाले के अलावा नमक की आपूर्ति में सहयोग करने वाले सराय मालगोदाम के अधीक्षक की भूमिका संदेहास्पद माना है.
.
Tags: Bihar News, Fraud case, Gujarat, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 12:11 IST