बिहारी लाल ने किया कमाल, बनाया अनोखा हेलमेट, बिना पहने चलेगी ही नहीं बाइक

बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां का टैलेंट पूरे देश में चर्चा का विषय बन जाता है. इस राज्य के युवा काफी टैलेंटेड होते हैं. बस उन्हें मौका नहीं मिलता. अगर एक बार उनके टैलेंट को मौका मिल जाए, तो ये ऐसे कारनामे कर देते हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता. भारत में ट्रैफिक पुलिस लंबे समय से लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक कर रहे हैं. लेकिन लोग हैं कि सिर्फ फाइन ना भरने के डर से ही हेलमेट पहनते हैं, सुरक्षा के लिहाज से नहीं.

बिहार के एक स्टूडेंट की लाइफ भी इसी तरह लापरवाही और बेपरवाही में बीत रही थी. तभी अचानक उसे खबर मिली कि उसके एक दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई है. इस खबर ने छात्र को झकझोर दिया. उसका दोस्त बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था. इसके बाद इंजीनियरिंग के इस स्टूडेंट ने अनोखा हेलमेट बनाया. इस हेलमेट को पहने बिना बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी.

चाभी की तरह करती है काम
इस अनोखे हेलमेट को बनाया है पटना के आरके केसरी ने. इस छात्र ने अनोखा हेलमेट बनाया है. ये हेलमेट चाभी की तरह काम करता है. अगर आप इस हेलमेट को नहीं पहनेंगे, तो आपकी बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी. केसरी के मुताबिक़, इस हेलमेट को बनाने में दो साल का समय लगा. उसके साथ तीन अन्य दोस्तों ने इस हेलमेट को बनाने में मदद की. ये हेलमेट कई तरह के सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है, जिसमें अनब्रेकेबल गिलास शामिल है.

इतनी है कीमत
ये हेलमेट दो तरह के फीचर्स के साथ आता है. एक ऑनलाइन, जिसमें इसे पहने बिना बाइक स्टार्ट नहीं होगी. दूसरे में इसे नार्मल हेलमेट की तरह यूज किया जा सकता है. लेकिन इस हेलमेट को पहनने के बाद अगर सिर के ऊपर से बड़ी गाड़ी भी पार हो जाएगी, तब भी ये टूटेगा नहीं और आपका सिर बच जाएगा. केसरी ने इस हेलमेट का दाम सोलह सौ से उन्नीस सौ के बीच रखा है. ये हेलमेट चार्ज होता है और एक बार फुल चार्ज होने पर ये पंद्रह दिन तक काम करता है.

Tags: Ajab Gajab, Amazing news, Bihar News, Khabre jara hatke, Weird news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *