बिहारशरीफ: नालंदा में नीतीश सरकार पर जमकर बरसे चिराग पासवान, दिया बड़ा बयान

Nalanda:

Bihar Politics News: एक तरफ देश की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए इंडिया गठबंधन की मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में चौथी बैठक हुई थी, जिसके बाद से ही बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने दावा किया कि आने वाला चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा. आजादी के 75 साल बाद भी बिहार विकसित राज्य नहीं बन सका, जबकि अन्य राज्य विकास की राह तय कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंका जाए और योग्य उम्मीदवार को जिम्मेदारी सौंपी जाए. वहीं उन्होंने कहा कि, ”जब तक बिहार विकसित राज्य नहीं बन जाता, तब तक हम चैन की नींद नहीं सोएंगे.” बता दें कि चिराग शनिवार को बिहारशरीफ के चंडासी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे.

‘शेर का बेटा है…’ – चिराग पासवान 

आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि, ”चिराग पासवान हमेशा बिहार के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के भविष्य की बात करते हैं. हालांकि कुछ लोग उसे मिटाने की बात करते हैं. ऐसे लोगों को मैं बता दूं कि चिराग पासवान शेर के बेटे हैं, वह इतनी आसानी से खत्म होने वाले नहीं हैं.” साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ”बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए मैं जीवन के अंतिम क्षण तक लड़ता रहूंगा.”

नीतीश कुमार पर किया हमला

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे चिराग ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ”वह दो दशक से गद्दी पर बैठे हैं, लेकिन आज तक उन्होंने बिहार के युवाओं को बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं दिया. बिहार में एक भी उद्योग-धंधे स्थापित नहीं किए गए. वह सिर्फ शराबबंदी पर पड़े हैं, जबकि बिहार में शराबबंदी है ही नहीं.”

‘जनता देगी करारा जवाब’ – चिराग पासवान 

वहीं आगे चिराग पासवान ने कहा कि, ”बिहार की जनता महागठबंधन सरकार को समझ चुकी है. आनेवाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी.” बता दें कि इससे पहले इस कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश महासचिव रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू ने चिराग पासवान को सोने का मुकुट और तलवार भेंट की.”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *