बिलासपुर रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, 500 करोड़ होंगे खर्च,यहां देखें एक झलक

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिएअमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी चल रही है. अगस्त 2023 में प्रधान मंत्री के द्वारा देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों के साथ बिलासपुर स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य का भी शिलान्यास किया गया था. लगभग 28 एकड़ में विस्तृत बिलासपुर स्टेशन को आने वाले 40 – 50 सालों के यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा.

यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

स्टेशन को विकसित करने का लक्ष्य रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा का अनुभव प्रदान करना है. रेलवे स्टेशन के आसपास अच्छी व्यवस्थाएं होने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. वर्तमान में बिलासपुर स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 65,800 यात्रियों का आवागमन हो रहा है, जबकि आने वाले 40 से 50 वर्षों में यात्रियों की संख्या प्रतिदिन लगभग 1 लाख 80 हजार हो जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए स्टेशन को विकसित किया जा रहा है. स्टेशन में प्रवेश एवं निकास के मार्ग अलग-अलग किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को भीड़भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

कुछ ऐसी होगी व्यवस्था

काँन्कोर्स में एकसाथ लगभग 780 यात्रियों के बैठने के लिए 880 वर्ग मीटर वेटिंग एरिया– 1300 से अधिक वाहनों के लिए लगभग 31 हजार वर्ग मीटर की पार्किंग– 3 नए फुट ओवर ब्रिज– 1700 वर्ग मीटर का कमर्शियल एरिया होगा, जिसमें व्यवसायिक प्रतिस्ठान एवं दुकाने होगी– बुजुर्गों और दिव्याङ्ग यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए 31 लिफ्ट एवं 21 एस्केलेटर बनाए जाएंगेस्टेशन की छतों पर 20500 वर्ग मीटर में 1200 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रस्टेशन भवन के 16 पिट्स में 97 हजार लीटर क्षमता के रेन वाटर हार्वेस्टिंगखान-पान, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज– प्राकृतिक रौशनी और वेंटिलेशन का प्रावधानसिटी सेंटर के रूप में स्टेशन को विकसित किया जाएगा

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *