सौरभ तिवारी/बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में बीते दशकों में कई बार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े होते आ रहे हैं. वहीं अब एक बार फिर बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानि CIMS हॉस्पिटल को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
बिलासपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) में आने वाले मरीजों की परेशानियों को देखते हुए, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को CIMS का दौरा करने और जांच रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है.
आज अधिकारियों का दौरा
चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पिल्ले को 26 और 27 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से CIMS का दौरा करने और तस्वीरों के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव पिल्ले 1 नवंबर, 2023 तक छुट्टी पर हैं, इसलिए कोर्ट ने चिकित्सा शिक्षा सचिव पी. दयानंद को उनकी तरफ से रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. उन्हें मेडिकल कॉलेज में उपकरण और मशीनरी की कार्यक्षमता के संबंध में तकनीकी विशेषज्ञों से सहायता लेने को भी कहा गया है.
इन चीजों की होगी जांच
CIMS में खराब स्थितियों के संबंध में एक जनहित याचिका को संज्ञान में लेकर संबोधित करते हुए, न्यायालय ने सचिव को CIMS में रोगियों को प्रदान किए जाने वाले भोजन और दवाओं की गुणवत्ता की जांच करने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी और औषधि निरीक्षक को शामिल करने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने जाहिर की चिंता
मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायाधीश रवींद्र कुमार अग्रवाल की खंडपीठ ने कहा, हमें यह देखकर गहरा दुख और पीड़ा हुई है कि एक चिकित्सा संस्थान जो एक मेडिकल कॉलेज भी है, जहां हर दिन सस्ती और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पाने की आशा में बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, उन्हें दुखद स्थितियों से गुजरना पड़ता है. कोर्ट ने कहा कि इससे यह समझा जा सकता है कि CIMS द्वारा प्रदान किए जा रहे उपचार की गुणवत्ता कैसी होगी, जब माहौल, उपकरण और बुनियादी ढांचा ही खराब स्थिति में है.
शिकायत पेटी का भी किया गया जिक्र
न्यायालय ने CIMS में स्थापित एक शिकायत पेटी की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की है, जो जंग लगी हालत में एक जर्जर इमारत की दीवार पर लटकी हुई थी. कहा कि CIMS में खराब व्यवस्थाओं को लेकर अगर कोई शिकायत करना चाहे तो शिकायत पेटी की स्थिति भी खराब है. इसे भी दुरुस्त करने को कहा गया है.
.
Tags: CG News, Chhattisagrh news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 10:55 IST