RITES Recruitment 2024 Notification: भारतीय रेलवे के अधीन राइट्स लिमिटेड में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है. राइट्स ने जूनियर डिजाइन इंजीनियर, सीएडी ड्राफ्ट्समैन और जूनियर डिजाइन इंजीनियर के पदों पर बहाली के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
राइट्स लिमिटेड के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 68 पदों पर बहाली की जानी है. यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जा रही है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
राइट्स में इन पदों पर होगी बहाली
राइट्स भर्ती 2024 के तहत जूनियर डिजाइन इंजीनियर, सीएडी ड्राफ्ट्समैन और जूनियर डिजाइन इंजीनियर सहित कई पदों पर बहाली की जाएगी. इस भर्ती के जरिए कुल 68 पद भरे जाने वाले हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
राइट्स में आवेदन करना है तो चाहिए ये आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा आवेदन करने की अंतिम तिथि (कट-ऑफ तिथि) तक 55 वर्ष होनी चाहिए.
राइट्स में नौकरी पाने पर मिलेगी सैलरी
राइट्स भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर निम्नलिखित भुगतान किया जाएगा.
राइट्स में फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता
जूनियर डिज़ाइन इंजीनियर (स्ट्रक्चरल)- उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए.
जूनियर डिज़ाइन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- उम्मीदवार को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए.
सीएडी ड्राफ्ट्समैन (जल आपूर्ति)- उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/आईटीआई ड्राफ्ट्समैन होना चाहिए.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
RITES Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
RITES Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
राइट्स में ऐसे होगा सेलेक्शन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार राइट्स भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक, इस दिन से परीक्षा शुरू
बजट में अहम रोल निभाने वाले आईईएस ऑफिसर की कैसे मिलती है नौकरी?
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian railway, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 13:21 IST