बिना परीक्षा मिल रही है 89000 सैलरी वाली नौकरी, इंटरव्यू के लिए यहां पहुंचें

Sarkari Job, Job Alert: स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए बढ़िया मौका है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS ने मेडिकल ऑफिसर की भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए योग्य़ उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. खास बात यह है कि इस नौकरी को पाने के लिए आपको कोई परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि सीधे इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जा रहा है.

बता दें कि एम्स भोपाल में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट आगे 6 माह या एक साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. कुल 4 वैकेंसी भर्ती के तहत उपलब्ध हैं. जिनमें 1 पद आनारक्षित है. वहीं एक-एक पद एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित है.

कौन कर सकता है आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की उम्र अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु में छूट आरक्षण के नियमानुसार दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
पदों के लिए अप्लाई करने पर 1000 रूपए शुल्क जमा करना होगा. हांलाकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. वहीं पदों के लिए 89,000 रूपए की प्रतिमाह सैलरी निर्धारित है.

चयन
पदों पर चयन सीधे वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर पहुंचना होगा. ध्यान दें कि इंटरव्यू 16 नवंबर को होगा.

पता – सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन, एम्स, साकेत नगर, भोपाल-462020

ये भी पढ़ें-
IIT के अलावा ये हैं बीटेक के टॉप कॉलेज, मिलता है तगड़ा प्लेसमेंट, एक की फीस 50,000 से भी कम
पढ़ाई छूटी, पति की हो गई मौत, फिर भी नहीं मानी हार, लोग कर रहे जज्बे को सलाम

Tags: Government jobs, Job news, Sarkari Naukri

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *