बिनटोलिया में स्टेशन के बाद अब बन रहा बस स्टैंड,आसमान छूने लगी जमीन की कीमतें

सारण. बिहार के छपरा जिले की महिला आईटीआई के पास बस स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया है. यहां 5 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन है जिस पर बस स्टैंड निर्माण की कवायद शुरू हो गई है. इसके पूर्व यहां रेलवे स्टेशन का उत्तरी द्वारा भी खुल रहा है जिसके कारण यहां जमीन की कीमत आसमान छू रही है. जो जमीन कभी 15-20 हजार रुपए कट्ठा बिकती थी उसकी कीमत यहां 40 45 लाख रुपए कट्ठा हो चुकी है.

जमीन कारोबारी मोहन राय बताते हैं कि स्टेशन के उत्तरी तरफ निकास की खबर आज से 7 साल पहले ही आई थी और तब से यहां जमीन की खरीद बिक्री तेज हो गई. लोगों ने बिनटोलिया तरफ जमीन खरीद कर होटल और विवाह भवन बनाने शुरू कर दिए और अब हालात यह है कि यहां जमीन नहीं मिल रहा क्योंकि जमीन की कीमत है काफी ज्यादा हो चुकी है.

तीन गुना बढ़ चुकी हैं जमीन की कीमतें

पुष्प ज्योति प्लॉट डेवलपर के प्रबंधक अजीत कुमार का कहना है कि उन्होंने यहां जब प्रोजेक्ट डाला था तब जमीन की कीमत 1000 स्क्वायर फीट की 2 लाख थी. लेकिन, अब कीमत लगभग तीन गुना बढ़ चुकी है क्योंकि लोग इधर तेजी से शिफ्ट कर रहे हैं. इस एरिया का विकास होते हैं यहां तेजी से माल और अपार्टमेंट भी बनने लगे हैं. इंजीनियर अमरेश मिश्र बताते हैं कि यही इलाका पहले लो लैंड था और यहां सालों पर पानी लगा करता था लेकिन धीरे-धीरे यहां लोग बसने लगे और अब यह इलाका लोगों की पहली च्वाइस बन चुकी है. बताया जा रहा है कि लोग शुरुआत में जमीन खरीदने से चूक गए हैं वह अब महंगे रेट पर यहां जमीन खरीदने को विवश हैं.

अब लोगों ने की यह मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले बिनटोलिया का इलाका अपराधियों की शरणस्थली हुआ करती थी. लेकिन, अब तेजी से यहां विकास हो रहा है और अधिकांश सरकारी कार्यालय भी इसी तरह खुल रहे हैं जिसके कारण यहां जमीन की कीमतें बढ़ने लगी है. लोग अब इस तरफ पुलिस प्रशासन से थाना स्थापित करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि यह इलाका मुफस्सिल थाना अंतर्गत आता है और मुफस्सिल थाना यहां से लगभग 10 किलोमीटर दूर है.

Tags: Bihar News, Chhapra News, Saran News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *