शिखा श्रेया/रांची. अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और पिछले साल से ही बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है तो आपके लिए सरकार की तरफ से एक बहुत बड़ी खुशखबरी है.अब बकाया बिजली बिल पर ब्याज नहीं ली जाएगी.तो अगर आप भी अपना बिजली बिल भुगतान करने की सोच रहे हैं तो 30 सितंबर के पहले आप बिना ब्याज के ही बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं.
जेबीवीएनएल के सीएमडी अविनाश कुमार ने पिछले दिनों हुई एक बैठक में मीडिया को बताया हमने बिजली बिल ब्याज माफी योजना की शुरुआत की है.ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने 21 दिसंबर 2022 तक से अधिक बकाया होने का वजह से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है.उनकी बकाया राशि पर लगाया गया ब्याज माफ किया जाएगा.लोगों से अपील है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले और बिजली बिल का भुगतान 30 सितंबर तक कर दे.योजना 30 सितंबर 2023 तक ही लागू है.
यह लोग उठा पाएंगे योजना का लाभ
योजना का लाभ घरेलू शहरी एवं घरेलू ग्रामीण क्षेत्र के 5 किलो वाट तक का लोड लेने वाले और कृषि एवं सिंचाई से जुड़े निज़ी उपभोक्ता को योजना का लाभ मिलेगा.इसके अलावा वे उपभोक्ता जिनका अधिक बकाया होने की वजह से कनेक्शन काटा गया है या फिर उन्हें लीगल नोटिस या सर्टिफिकेट केस किया गया है, उनको भी यह योजना का लाभ मिलेगा.
30 सितंबर के पहले ही करनी होगी अप्लाई
इसके अलावा वैसे उपभोक्ता जिन्होंने अधिक राशि होने की वजह से एक मुश्त राशि का भुगतान नहीं किया है.उन्हें भी राहत दी जाएगी.वही ऐसे उपभोक्ताओं को बकाए का भुगतान पांच किस्त में करने का मौका दिया जाएगा. तो अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो www.jvbnl.co.in वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व इस योजना के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं. ध्यान रहे इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको 30 सितंबर के पहले ही अप्लाई करनी होगी.
.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 18:51 IST