अमित कुमार/समस्तीपुर. जिले में रविवार को तीन घंटे बिजली नहीं रहेगी. इससे समस्तीपुर के कई इलाकों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जेई अजय कुमार ने बताया कि शीतकालीन मौसम में बिजली के उपकरणों के मेंटेनेंस को लेकर समस्तीपुर शहर के कई हिस्सों में रविवार सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक यानी 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. ज्यादा बिजली आपूर्ति बाधित रहने के वजह से आम लोगों को बिजली विभाग ने पहले ही सूचित करने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि 18 फरवरी 2024 को 132/33kv ग्रेड उप केंद्र समस्तीपुर में 132kv में बस बार का शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक होना सुनिश्चित हुआ है. इस अवधि में सुरक्षा की दृष्टि से उक्त क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित करने का निर्णय लिया गया है. उक्त क्षेत्र में लोगों को होने वाली और सुविधा के लिए खेद है. आवश्यक कार्य को सुबह 11:00 से पहले निपटा लें.
इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि समस्तीपुर शहर के मोहनपुर फीडर, रेलवे, मथुरापुर, खानपुर, सिरसिया, पूसा, करपुरीग्राम, कल्याणपुर, जितवारपुर और सुधा डायरी समस्तीपुर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समय रहते आवश्यक कार्य को निपटा लें. रविवार दोपहर 2:00 के बाद ही बिजली सप्लाई उक्त क्षेत्र में की जाएगी. जिससे स्थानीय लोगों को कुछ समय के लिए परेशानी झेलना पड़ेगी. अगर लोग समय रहते जरूरी कार्य को निपटा लेते हैं, तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. इसलिए बिजली विभाग ने पहले ही लोगों को इस बात की सूचना दे दी गई है. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि सभी समय रहते अपने कार्य को निपटा लें. ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 21:00 IST