बिजनौर में पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के खदेड़ने का, VIDEO: युवक के मौत से नाराज थे, बोले- दबिश देने आई पुलिस ने छत से फेंका

बिजनौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बिजनौर में पुलिसकर्मियों को दौड़ाने का वीडियो। - Dainik Bhaskar

बिजनौर में पुलिसकर्मियों को दौड़ाने का वीडियो।

बिजनौर के कोतवाली देहात में गुरुवार को उस वक्त हडकंप मच गया। जब पुलिस की दबिश के दौरान एक व्यक्ति की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिसकर्मी शख्स को सड़क पर लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से भाग निकले।

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर छत से धक्का देकर मारने का आरोप लगाया। वहीं शव को सड़क पर रखकर जाम लगाकर हंगामा किया। सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ जिले के आला अफसर मौके पर पहुंचे।

पुलिसकर्मी भागकर अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग निकले।

पुलिसकर्मी भागकर अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग निकले।

पुलिस टीम प्राइवेट गाड़ी से शहज़ाद की कर रही थी तलाश

पूरा मामला बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है। जहां गुरुवार को धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तिबड़ी का रहने वाला शहजाद 40 वर्ष पुत्र शरीफ अहमद अपने बहनोई निसार पुत्र अली हसन के यहां रहमुल्ला कॉलोनी कोतवाली देहात आया हुआ था। शाम को लगभग साढ़े 6 बजे धामपुर थाने की एक पुलिस टीम प्राइवेट गाड़ी से शहज़ाद की तलाश में उसके बहनोई के घर मारपीट के एक मामले में दबिश देने पहुंची। इसी दौरान पुलिस की दबिश में शहजाद छत से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिसकर्मी भागकर गाड़ी में सवार होकर भागे

शहज़ाद के छत से गिरते ही परिजनों ने पुलिस पर शहज़ाद को छत से फेंकने का आरोप लगाते हुए शोर मचा दिया। पुलिस कर्मी शहज़ाद को लहूलुहान हालत में सड़क पर छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिसकर्मियों के पीछे कुछ लोग शोर मचाते हुए पुलिस के पीछे दौड़े। लेकिन पुलिसकर्मी भागकर अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग निकले। पुलिसकर्मियों के भागने की एक वीडियो भी सामने आया है। गुस्साए परिजनों व सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली देहात में पानीपत खटीमा हाईवे पर जाम लगा दिया।

मौके पर भारी भीड़ की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी देहात राम अर्ज और सीओ नगीना मौके पर पहुंच गए।

इस पूरे मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी अभी ना तो कैमरे पर और नहीं फोन पर कुछ बताने को तैयार है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *