बिजनौर में कैंटर ने कार में मारी टक्कर: दो युवकों की मौत, मेला देखकर लौट रहे थे, अमरोहा के रहने वाले थे

चाँदपुर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजनौर में चांदपुर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र में बीती रात्रि एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक की मौके पर जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक दोनों अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात के निवासी थे जो मेला देखकर घर लौट रहे थे। कैंटर और कार की भिड़ंत में हादसा हुआ है। दोनों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल घटना बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र की है। जहां बीती रात करीब 12 बजे एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। कार और कैंटर की भिड़ंत में ये हादसे हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों नौगांवा सादात से फीना गांव में मेला देखने आए थे। मेला देखकर कर वापस घर लौट रहे थे। जब उनकी कार अमरोहा मार्ग पर आलोक के भट्ठे के पास पहुंची तो एक कैंटर से उसकी भिड़ंत हो गई।

यह मृतक शमी का फाइल फोटो है

यह मृतक शमी का फाइल फोटो है

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार सवार एक व्यक्ति जावेद पुत्र इरफान निवासी नौगांवा सादात जनपद अमरोहा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां अस्पताल में शमी पुत्र अहमद ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। दो की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया।

वहीं पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाला कलां ने बताया कि रात करीब 12 बजे आलोक के भट्ठे के पास कर और कैंटर की टक्कर हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल भेजा गया था। मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *