कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में पत्नी से विवाद के बाद पति ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली. पति के फांसी लगाए जाने से आहत पत्नी ने भी फांसी लगा ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रस्सी काटकर पत्नी को तो बचा लिया, लेकिन पति की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है.
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. चर्चा है कि पति दीपक केसरवानी कंपनी की ओर मिलने वाले टूर पैकेज से किसी महिला के साथ बाहर घूमने जाया करता था. इसी बात की जानकारी के बाद उसकी पत्नी शुभांगी विरोध किया करती थी. इसी बात को लेकर सोमवार की शाम पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दीपक केसरवानी अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली.
पति के फांसी लगाए जाने से आहत पत्नी भी फांसी पर झूल गई. हालांकि इस दौरान स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और रस्सी काटकर पत्नी को तो बचा लिया, लेकिन पति की मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी देते हुए सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि भरवारी कस्बे में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद सुसाइड का मामला सामने आया है.
पति ने क्षुब्ध होकर फांसी लगाते हुए खुदकुशी कर ली जिसके बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर सुसाइड करने के कोशिश की है, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
.
Tags: Crime News, Kaushambi crime news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 14:16 IST