गुरुग्राम/ हिमांशु.अगर आपको भी अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर ले कर जाना है तो आइए गुरुग्राम एक्सपो.साइबर सिटी गुरुग्राम के लेजर वैली ग्राउंड में गुरुग्राम एक्सपो की शुरुवात की गई है, जिसमे देश भर की 400 से ज्यादा कंपनियो ने रजिस्ट्रेशन करवाया है तो वही 250 से ज्यादा कंपनियों ने अपने उत्पादों की अपडेटिड तकनीक जानकारी की प्रदर्शनियां लगाई है. गुरुग्राम एक्सपो के आयोजक गुंजन मेहता की माने तो एक्सपो में न केवल ऑटो मोबाइल सेक्टर शामिल है.बल्कि उद्योगों से जुड़े तमाम सेक्टर्स के लोग प्रर्दशनी लगाए है.
इस एक्सपो में पहुंचे उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों की माने तो हमारे उत्पादों की परदर्शनी के लिए यह एक्सपो बेहतरीन विकल्प है जहाँ हम सीधे कस्टमर से जुड़ते है. कस्टमर को अपने उत्पाद की पूरी जानकारी मिलती है. उद्योगपतियों के अनुभवों को सांझा किया जाता है.तो वही इस एक्सपो में पहुंचे युवा उद्यमियों की माने तो नए स्टार्टअप के लिए ऐसे एक्सपो वरदान साबित होने वाले है.
ऐसे एक्सपो होने वाले है वरदान साबित
एक्सपो के जरिये नए स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है.5 दिन चलेगा एक्सपोएक्सपो में सेमिनार हॉल भी बनाया गया है जहाँ हर रोज दो टाइम उद्योगपतियों के बीच डिबेट होगी जिसके जरिये उद्योगपति अपने अनुभव सांझा करेंगे की कैसे संयुक्त प्रयास के जरिये उद्योगों को आगे बढ़ाया जा सकता है और उसके लिए गुरुग्राम एक्सपो जैसे आयोजन देश भर में होते रहने चाहिए.5 दिन चलने वाले इस एक्सपो में डेढ़ से दो लाख उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 15:48 IST