दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. हमारे हिंदू धर्म एवं सनातन परंपरा में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. साथ ही हमारे पुराणों में गौ माता की पूजा करना बेहद शुभ बताया गया है. ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने बताया कि गौ माता के दूध के साथ-साथ गोमूत्र एवं गोबर का भी विशेष महत्व है. भारतीय ज्योतिष परंपरा में भी माना गया है कि गाय में सभी देवताओं का वास होता है. इसके साथ ही गौ माता से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय करने से जीवन में आने वाली विपत्तियों को दूर किया जा सकता है.
गाय को तीन दिन रोटी जरूर दें
वास्तु के अनुसार गौ माता को रोटी खिलाने से कई रोग दोष दूर होते हैं. यही नहीं बल्कि परिवार में सुख शांति भी बनी रहती हैं. इसलिए हमारे हिंदू सनातन धर्म में रसोई में बनी पहली रोटी गाय को निकालने की परंपरा है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार पूरे हफ्ते में गाय को रोटी के साथ क्या खिलाने से किस प्रकार का पुण्य लाभ हमें मिलता है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. खासकर सप्ताह में तीन दिन विशेष तौर से गौ माता को रोटी खिलाने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इसके साथ ही हमें शुभ फल की प्राप्ति होती है. व्यापार-करियर में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
1. गाय को रविवार को रोटी खिलाएं
वास्तु के अनुसार, आप अगर रविवार के दिन गाय को रोटी खिलाते हैं, तो इससे अशांत ग्रहों का दोष कम होता है. साथ ही रविवार को गाय को रोटी खिलाने से सूर्यदेव आपसे प्रसन्न होते हैं. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य दोष है, तो उसका असर कम होगा. साथ ही शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.
2. गाय को गुरुवार के दिन रोटी खिलाएं
अगर आप गाय को गुरुवार के दिन रोटी देते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ होगा. क्योंकि वास्तु के अनुसार गुरुवार को गाय को रोटी खिलाने से बृहस्पति देव आपसे प्रसन्न होंगे. साथ ही ऐसी मान्यता है कि गुरुवार का संबंध बृहस्पति भगवान से होता है. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है.
3. गाय को शनिवार को रोटी खिलाएं
अगर आप गाय को शनिवार के दिन रोटी देते हैं, तो आपको इससे आपकी कुंडली में बने शनि दोष का अशुभ प्रभाव नहीं होगा. वास्तु के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष है, तो उस व्यक्ति को शनिवार के दिन गाय को रोटी जरूर खिलानी चाहिए. शनिवार को गाय को रोटी खिलाने से शनिदेव आप पर प्रसन्न होंगे. साथ ही अगर आप काली गाय को रोटी खिलाते हैं, तो आपको इसका ज्यादा लाभ मिलेगा.
NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी, ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात कर लिखी गई है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है. आप इन सभी कार्यों को करने के लिए किसी ज्योतिषाचार्य या पंडित से सलाह जरूर लें.
.
Tags: Dharma Aastha, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 09:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.