नई दिल्ली:
Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार आ गया है, जिसमें एक बार फिर घरवालों की क्लास लेते हुए होस्ट सलमान खान नजर आने वाले हैं. बीते एपिसोड में मुनव्वर फारुखी और बाकी घरवालों मन्नारा चोपड़ा पर बरसते हुए नजर आए. वहीं अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान, घरवालों की क्लास लेते हुए मन्नारा चोपड़ा को सपोर्ट करते हुए दिखने वाले हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद लोग भी उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
दरअसल, प्रोमो में सलमान खान कहते हैं, एक हार्ड हिटिंग फैक्ट है कि आप सब के लिए मन्नारा चोपड़ा सिर्फ एक नंबर हैं. जिस दिन किसी को एक्सट्रा वोट या हेल्प की जरुरत होती है. उस दिन आपको मन्नारा का ख्याल आता है. वरना वो इस घर में एग्जिस्ट नहीं करती किसी के लिए.
Say Babysitting Baised Whatever But the Fact is Mannara Ko Pichle Bhut Sunnaya Bhi Gaya h They are not Baised and This Time #Mannara Is Right And #Munawar Game Is Down 👎#AnuragDobhal#AishwaryaSharma#BB17#biggBoss17#MannaraChopra#MunawarFaruqui#WeekendKaVaar#SalmanKhanpic.twitter.com/GVvC1yGdMb
— Bigg Boss Lover (@fanpage_shiv) December 23, 2023
इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया, कहते हैं बेबीसिटिंग और बायस्ड. लेकिन फैक्ट यह है कि मन्नारा को पिछले बहुत दिनों से सुनाया गया है. वह बायस्ड नहीं हैं और इस समय मन्नारा सही हैं. मुनव्वर का गेम डाउन हो गया है. इस प्रोमो को देखने के बाद जहां कई लोग सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कई लोग उन्हें गलत भी ठहरा रहे हैं.