खास बातें
- 15 अक्टूबर को शुरू होगा बिग बॉस 17
- बिग बॉस 17 की शूटिंग हुई शुरू
- सलमान खान की बिग बॉस 17 के सेट से सामने आई फोटो
नई दिल्ली:
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. जहां शो में कपल वर्सेज सिंगल की थीम कही जा रही है तो वहीं कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आई है. इसी बीच होस्ट सलमान खान ने शूटिंग शुरु कर दी है, जिसकी पहली तस्वीर सामने आ गई हैं. वहीं बैकग्राउंड में शो की थीम का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस पूछने लग गए हैं कि बिग बॉस 15 कब और कितने बजे शुरु हो रहा है? तो चलिए आपको दिखाते हैं रियलिटी शो के सेट से पहली तस्वीर….
यह भी पढ़ें
द खबरी के ऑफिशियल एक्स पेज पर बिग बॉस 17 के सेट से होस्ट सलमान खान की तस्वीरें सामने आई हैं. पहली तस्वीर में सुपरस्टार ब्लैक टीशर्ट और पैंट के साथ रेड जैकेट में अपने नए लुक में नजर आ रहे हैं.
As we revealed earlier about #SalmanKhan going on #BiggBoss17 set, Here’s the pictures, This is the area where #SalmanKhan hosts #WeekendKaVaarpic.twitter.com/GXliZ9gETZ
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 12, 2023
दूसरी तस्वीर में होस्ट के पीछ एक बड़े से ड्रैगन पर फैंस का ध्यान खींच रहा है. इसके अलावा तीसरी तस्वीर में इस बार का पूरा स्टेज नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है. इतना ही नहीं एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुपरस्टार को सेट पर चलते हुए और शूट करते हुए देखा जा सकता है.
#SalmanKhan on the sets of #BiggBoss17pic.twitter.com/IiW7gP6Hik
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 12, 2023
बता दें. 15 अक्टूबर से बिग बॉस 17 शुरु होने वाला है, जिसे जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर सोमवार से शुक्रवार 10 बजे और शनिवार से रविवार 9 बजे देख सकेंगे. वहीं इस बार टीवी कपल के अलावा ओटीटी की तरह यूट्यूबर्स का तड़का शो में लगता हुआ दिखेगा.